Page Industries Share Price: 271 रुपये का ये शेयर ₹53,453 पहुंचा 52 हफ्तों के लो के बाद लगभग 38,751 रुपये पर आया, शेयर को खरीदे बेचे होल्ड करें

Page Industries Share Price का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर 34952.65 रुपये की लगभग पहुंचा है. इसका 52 हफ्तों का हाई प्राइस 54349.10 रुपये रहा है। आज के रेट की बात करें तो शुरू में पैसा लगाने वाले निवेशकों को हर शेयर पर 38429 रुपये का मुनाफा हुआ है।

Amit Yadav
Published on: 6 Jun 2023 11:09 AM GMT
Page Industries Share Price: 271 रुपये का ये शेयर ₹53,453 पहुंचा 52 हफ्तों के लो के बाद लगभग 38,751 रुपये पर आया, शेयर को खरीदे बेचे होल्ड करें
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Page industries share price: पेज इंडस्ट्रीज शेयर 271.80 राकेट की तरह भागने लगा है। हालांकि 7 अक्टूबर 2022 को 53453.20 रुपये पर पहुंच गया है इसके बाद से यह मल्टीबैगर स्टॉक ढालन पर है आज यह 38751 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। आज के प्राइस की बात करें तो 2007 में पैसा लगाने वाले निवेश शेयर पर 38429 रुपये अधिक लाभ हुआ है

आज तीज इंटर इंडस्ट्रीज के शेयर में 52 हफ्ते के निचले स्थान पर 34952.65 रुपये के करीब आ पहुंचा है। ये 52 हफ्ते का हाई 54349.10 रुपये हैं. पिछले 1 साल में लगभग स्टॉक अपने निवेश को 8% या 3385 रुपये का पति शेर पर नुकसान सामना करना पड़ा है। हालांकि इस वर्ष अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो इस शेयर ने हर शेयर को 7.61% तक की निगेटिव का रिटर्न लौट आया है।

सबसे ज्यादा नुकसान पिछले 6 महीनों में जिला पड़ा है हालांकि इस शेर पर अब तक 82 ₹75 की तगड़ी चोट खाने को मिली है इस अवधि में यह 17% से अधिक टूटा है आज यह 38900 रुपये पर खुला है। 39050 रुपये पर दिनभर उच्च बनाया हुआ है। आज इसका लो दोपहर तक का 38650 रुपये पर चल रहा है।

बेचों खरीदो होल्ड करो

फिलहाल आपके पास भी इस सरकार स्टॉक है तो आप इसको बेच कर निकाल जाने में ही होशियारी होगी कुल 22 में से 4 एक्सपर्ट्स के मुताबिक रेटिंग दी गई है। सेल रेटिंग दी है। कि अगर यह स्टॉक से निकलना नहीं चाहते हैं आप तो आपको 8 सलाहकार ने होल्ड करने को भी जानकारी दी है। 22 में से केवल एक ने स्टॉक बाय और तीन ने बाय रेटिंग में रखा है।

Amit Yadav

Amit Yadav

4 Year Experience of Content Writing

4 Year Experience of Content Writing, Write on Entertainment, Tech Updates and Buisness News. BA Mass Communication & Journalism BA(MCJ) Degree From Makhanlal Chaturvedi Rewa (M.P), Work With Vindhya Bhaskar Since 2021

Next Story