एमपी के सिंगरौली में हुआ बस हादसा, दो लोगो की मौत
बस सिंगरौली जिले के चितरंगी से सतना जा रही थी। बस जैसे ही गीरछांदा गांव के पास पहुंची तो यह हादसा हो गया। वही हादसे के चलते बस में सवार यात्रियो में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि इन दिनों शुभ लगन के चलते बस में यात्रियों की भीड़ थी।
सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली में गुरूवार को एक बस हादसा सामने आया है। जंहा ऑटो से बस टकराने के बाद पेड़ में जा घुसी। यह घटना सिंगरौली जिले के वीरछंदा गावं के पास की बताई जा रही है। इस हादसे में ऑटो चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए है।
सतना जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि बस सिंगरौली जिले के चितरंगी से सतना जा रही थी। बस जैसे ही गीरछांदा गांव के पास पहुंची तो यह हादसा हो गया। वही हादसे के चलते बस में सवार यात्रियो में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि इन दिनों शुभ लगन के चलते बस में यात्रियों की भीड़ थी।
चालक पर लापरवाही का आरोप
हुए सड़क हादसे के लिए यात्रियों का कहना था कि बस चालक लापरवाही पूर्वक बस का चालन कर रहा था। बस रफ्तार में थी और ऑटो को टक्कर मारने के बाद बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे बस सीधे पेड़ से जा टकराई। वही पुलिस बस को अपने कब्जे मे ले लिया है और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच कार्रवाई कर रही है। ज्ञात हो कि इन दिनों शुभ लग्न के चलते यात्री बस संचालक एवं चालक कमाई कमने के चक्कर में बसों को दौड़ा रहे है और स्पीड के चलते इस तरह के हादसे सामने आ रहे है।