सिंगरौली : मोरवा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

Vindhya Bhaskar
Published on: 17 Sep 2023 2:20 PM GMT
सिंगरौली : मोरवा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

सिंगरौली /मोरवा: कल होने वाले विश्वकर्मा पूजा के विसर्जन समेत गणेश पूजा एवं आगामी दिनों में पड़ने वाले ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए थाना मोरवा में शांति समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन पर एसडीओपी केके पांडेय की अध्यक्षता में नगर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार द्वारा ली गई। बैठक में विभिन्न समुदायों के लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों ने हिस्सा लिया।

इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सामाजिक बातों पर चर्चा के साथ सोमवार को विश्वकर्मा प्रतिमाओं के विसर्जन के अवसर पर विसर्जन स्थल समेत रूट चार्ट की भी जानकारी ली गई। गणेश पूजा के अवसर पर उचित स्थान पर पंडाल लगाने और पंडालों में दुर्घटना रोकने हेतु अग्निशामक यंत्र के साथ उचित बिजली व्यवस्था रखने का आग्रह समितियों से किया गया। साथ ही गणेश पूजा एवं पूजा स्थलों में मौजूद रहने वाले समितियों के वॉलेंटियर्स का नाम एवं नंबर थाने में दर्ज कराने बात कही गई।

आगामी ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए समुदायों के प्रतिनिधियों से उनके मार्गों की जानकारी भी ली गई। त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु किसी भी असामाजिक व्यक्ति की सूचना तत्काल थाने में देने के लिए कहा गया। इसके साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों से धार्मिक आस्थाओं में लीन होकर त्योहारों को मनाने की अपील पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई।

Vindhya Bhaskar

Vindhya Bhaskar

Next Story