T20 World Cup 2024 Coach: टी 20 वर्ल्ड कप जल्द ही शुरू होने वाला है और इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल भारतीय कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट जून में खत्म हो रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में द्रविड़ ही कोचिंग देंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वर्ल्ड कप से पहले ही कोच की भर्ती का विज्ञापन जारी करेंगे। द्रविड़ दोबारा आवेदन कर सकते हैं। कॉन्ट्रैक्ट वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक होगा। तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच पर विचार नहीं कर रहे। यह क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी पर निर्भर करेगा की कोच भारतीय होगा या विदेशी।’
वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल टीमों की मीटिंग
साल 2025 में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है, पर रिटेंशन के नियम तय नहीं हुए हैं। सभी टीमों की मीटिंग वर्ल्ड कप के बाद कराई जाएगी। इसमें खिलाड़ियों के रिटेंशन, इम्पैक्ट प्लेयर जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो ग्रुप में अमेरिका जाएंगे भारतीय
वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ी दो ग्रुप में अमेरिका जाएंगे। जो आईपीएल टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकेगी, उसके खिलाड़ी 24 मई को जबकि बाकी 26 मई के बाद जाएंगे।