CSK vs GT: MS Dhoni और अंपायर के बीच हुई बहस, पथिराना की गेंदबाजी से जुड़ा है मामला, चार मिनट रुका खेल, बीच मैदान में हाई-वोल्टेज ड्रामा
CSK vs GT: 16वें ओवर के आगाज से पहले मथीशा पथिराना को लेकर जमकर बवाल हो गया। जिसमें सीएसके कप्तान धोनी और अंपायर के बीच जोरदार बहस छिड़ गई। वहीं इस बवाल के चलते कुछ देर मैच को रोकना भी पड़ गया।
MS Dhoni और अंपायर के बीच हुई बहस, पथिराना की गेंदबाजी से जुड़ा है मामला, चार मिनट रुका खेल, बीच मैदान में हाई-वोल्टेज ड्रामा
आईपीएल 2023 को पहली फाइनल टीम मिल गई है। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को एकतरफा मुकाबले में 15 रनों से हार का स्वाद चखाया। माही की यैलो बटालियन की जीत में टीम के गेंदबाज अहम योगदान रहा। वह गेंदबाज जिसके आगे गुजरात की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह एक के बाद एक बिखर गई। आपको बता दें कि पारी के 16वें ओवर के आगाज से पहले मथीशा पथिराना को लेकर जमकर बवाल हो गया। जिसमें सीएसके कप्तान धोनी और अंपायर के बीच जोरदार बहस छिड़ गई। वहीं इस बवाल के चलते कुछ देर मैच को रोकना भी पड़ गया।
पथिराना को लेकर हो गया विवाद!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमएस धोनी मैच में गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान 16वां ओवर मथीशा पथिराना को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। जब गेंद गेंदबाज के हाथ में दी गई तभी वहां अंपायर ने दखल दी। अंपायर ने पथिराना को गेंदबाजी करने से रोक दिया। दरअसल अंपायार ने इस बात का हवाला देते हुए पथिराना को गेंदबाजी से रोका कि वे काफी लंबे समय से फिल्ड से बाहर थे। इसलिए वे मैदान पर आने के साथ ही तुरंत गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। बता दें कि इस विवाद के कारण चार मिनट तक अंपायर और धोनी के बीच लंबी बहस हुई। इस दौरान चेन्नई के और भी खिलाड़ी वहां जुट गए। हालांकि इस बहस के बाद कुछ देर मैच जरुर रुका लेकिन अंत में अंपायर ने पथिराना को गेंदबाजी करने की इजाजत दे दी।
सीएसके के गेंदबाजों का कहर
मंगलवार को चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने जमकर कहर बरसाया। जहां स्वींग गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम को शुरुआत में विकेट लेकर टीम की वापसी करवाई। वहीं दूसरी तरफ बीच के ओवरों में रवींद्र जडेजा और महेश तीक्षणा की स्पिन की स्पिन के जादू में गुजरात का काम तमाम हो गया। गुजरात की बल्लेबाजी के आखिरी ओवरो में मथीया पथिराना ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विजय शंकर का बड़ा विकेट चटकाया। बता दें कि इस मैच में चेन्नई ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल का टिकट हासिल करने वाली टीम बनी है।