LSG vs MI Pitch Report: मुंबई-लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मुकाबला आज, जानिए आज की पिच रिपोर्ट?

LSG vs MI Pitch Report: चेपॉक क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई और लखनऊ के लिए करो या मरो का मुकाबला है। आज जो टीम जीतेगी उसको आईपीएल 2023 के फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। जिसमें वो 26 मई को गुजरात के खिलाफ भिड़ेगा।

Manish Mishra
Published on: 24 May 2023 8:14 AM GMT
LSG vs MI Pitch Report: मुंबई-लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मुकाबला आज, जानिए आज की पिच रिपोर्ट?
X

मुंबई-लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मुकाबला आज, जानिए आज की पिच रिपोर्ट?

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

आज चेपॉक क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई और लखनऊ के लिए करो या मरो का मुकाबला है। आज जो टीम जीतेगी उसको आईपीएल 2023 के फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। जिसमें वो 26 मई को गुजरात के खिलाफ भिड़ेगा। बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि जहां पिछले सीजन में मुंबई आखिरी पायदान पर थी तो इस सीजन 2023 में मुंबई की टीम ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। वहीं पिछले सीजन में लखनऊ को आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था। हालांकि लखनऊ इसबार आगे जाना चाहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। इसके बावजूद टीम का संतुलन बरकरार है। वहीं लखनऊ के नए कप्तान क्रुणाल पंड्या ने उपलब्ध विकल्पों का काफी शानदार प्रयोग किया है।

Pitch Report: जानिए चेपॉक की पिच क्या कहती है?

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां की पिच स्लॉ होती है जिससे स्पिन गेंदबाजों को सहायता मिलती है। हालांकि इस साल 2023 आईपीएल के शुरुआती मैचों में यहां खूब रन बरस रहे थे। वहीं पिछले कुछ मुकाबलों में यहां गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रहा। बता दें कि यहां आज के मैच में हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना है। वहीं दोनों टीमों की बैटिंग काफी शानदार है।

कैसा रहेगा चेन्नई में मौसम का हाल?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान चेन्नई का मौसम अच्छा रहने की संभावना है। आपको बता दें कि आज बारिश की कोई आसार नहीं है। वहीं बताया जा रहा है कि मैच के दौरान तापमान 31-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है।

दोनों टीम के प्लेइंग 11 इस प्रकार हैं

लखनऊ सुपर जायंट्स: आयुष बडोनी, कर्ण शर्मा, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मायर्स, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर चरक और करुण नायर।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस जोर्डन, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन, डुआन यानसेन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिली मेरेडिथ, अरशद खान, जेसन बेहरेनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा।

Manish Mishra

Manish Mishra

Next Story