IPL Six Record: आईपीएल 2024 के इस नए सीजन में कई सारे रिकार्ड्स टूट चुके है और अब एक और आईपीएल का महा-रिकार्ड टूट गया है। आईपीएल 2024 में 8 बार टीमों ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले सिर्फ दो बार 250 प्लस स्कोर बने थे
दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच के दौरान कुल 20 छक्के लगे, जिससे एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया है। इस मुकाबले के दौरान जारी सीजन में कुल छक्कों की संख्या 1125 पहुंच गई है, जोकि एक सीजन में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के है।
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के
- 1125 – 2024
- 1124 – 2023
- 1062 – 2022
- 872 – 2018
- 784 – 2019