Home राष्ट्रीय मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ खेल IPL Updates बिजनेस ऑटोमोबाइल टैकनोलजी मनोरंजन #Trending Web Stories
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram

PM Modi Support Vinesh Phogat: बेटी का मेडल छूटा, देश में हर दिल टूटा: PM मोदी बोले- तुम चैंपियनों की चैंपियन हो विनेश

By Surendra Tiwari

Updated on:

---Advertisement---

पीएम मोदी ने विनेश फोगाट (PM Modi Support Vinesh Phogat) का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है.आप मजबूत होकर वापस आओ, हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

“तुम भारत का गौरव और हर भारतीय के लिए प्रेरणा”
भारत की बेटी भले ही अब फाइनल में नहीं खेल पाएंगी, लेकिन जिस जज्बे के साथ वह फाइनल में पहुंची थीं, उसके लिए पूरे देश को तुम पर गर्व है विनेश… पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए विनेश को चैंपियनों में चैंपियन कहा है. पीएम ने कहा कि वह भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा भी हैं. पीएम ने कहा कि यह झटका दुख पहुंचाने वाला है. काश वह उस नराशा को बता पाते, जिसका वह अनुभव कर रहे हैं.

“इन्हीं हालातों में असली ताकत दिखती है”
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, विनेश आप हमेशा भारत के लिए आशा और गौरव की किरण रही हैं. आज का झटका भले ही झेलना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इन्ही हालातों में आपकी असली ताकत उभरकर सामने आती है.

Read More – Tata के लिए मुसीबत बनी Maruti Ertiga का नया मॉडल, स्टाइलिश लुक

“सच्चाई का पता लगाया जाए”
समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच की जाए और सच्चाई का पता लागाया जाए.

“विनेश फोगाट पर मुझे गर्व”
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने भी विनेश फोगाट पर गर्व जताया है. उन्होंने कहा है- “विनेश फोगाट पर मुझे गर्व है”.

“विनेश नहीं देश का अपमान”
AAP सांसद संजय सिंह का कहना है कि, ” यह विनेश नहीं देश का अपमान है.भारत सरकार इसमें हस्तक्षेप करे. विनेश पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थीं, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है.”

“अयोग्यता के खिलाफ करेंगे अपील”
वहीं रेसलिंग फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट करण भूषण का कहना है, “अयोग्यता के खिलाफ अपील करेंगे.”

गोल्ड मेडल जीतने के बेहद करीब थीं विनेश
पीएम मोदी ने विनेश फोगाट का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. आप मजबूत होकर वापस आओ, हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला वर्ग की रेसलिंग के फाइनल से बाहर हो गई हैं. फोगाट को ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया है. भारतीय कुश्ती और देश के लिए यह एक बड़ा झटका है. विनेश फोगाट गोल्ड मेडल जीतने के बेहद करीब थीं.

सिर्फ इतना ज्यादा था विनेश का वजन
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, “भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने की खबर आपसे साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलो से कुछ अधिक था, इस समय इस पर कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है. वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी.”

Surendra Tiwari

Hello Reader's, We will give all latest news, latest Auto News, Tech News and Many More.