Siddarth Kaul Kaun Hai/ Who is Siddarth Kaul: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल आपको जरूर याद होंगे एक समय था जब यहाँ खिलाडी भारत का अगला सबसे खतरनाक बॉलर कहा जा रहा था। लेकिन पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को भारतीय टीम छोड़ों आईपीएल में किसी टीम ने नहीं चुना। इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल सात समुन्दर पार देश इंग्लैंड में कहर मचा रहे है।
Siddarth Kaul Kaun Hai
सिद्धार्थ ने भारत की ओर से 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल है, इसके अलवा वह एसआरच, केकेआर जैसी टीम की तरह से कई आईपीएल मैच खेल चुके है। लेकिन इस बार उन्हें किसी भी टीम ने नहीं चुना और हर तरफ से उनको बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इन दिनों 33 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) ने ग्लूस्टरशर (Northamptonshire vs Gloucestershire) के खिलाफ काउंटी डिविजन 2 के तहत खेले जा रहे मैच की पहली पारी में 29 ओवर की गेंदबाजी में 7 ओवर मेडन डालते हुए 76 रन देकर 5 विकेट चटकाए.