Kanpur Airport : कानपुर में केंद्रीय नागरीक उड़यन मंत्री बोले आने वाले 3 सालों में 11 नए हवाई अड्डे शुरू करेंगे
UP: शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया युपी के कानपुर पहुचे जहा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर में एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन किया।
उत्तर प्रदेश। शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया युपी के कानपुर पहुचे जहा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर में एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री शिंधिया बोले
युपी कानपूर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ कानपुर एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन किया वही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रदेश को देश में जाना जाता था। आज वही प्रदेश सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर विकास और प्रगति के पर्याय के रूप में जाना जा रहा है। कानपुर में बहुत लंबे समय से हवाई अड्डे के विस्तृतीकरण, आधुनिकीकरण की मांग हो रही थी। आज वह हवाई अड्डा विस्तृतीकरण, आधुनिकीकरण कर जनता को समर्पित किया जा रहा है।
बोले 3 सालों में 11 नए हवाई अड्डे शुरु होंगे
वही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कानपुर में कहा कि हमने उनसठ नए रूट घोषित किए हैं और भविष्य में 122 नए रूट घोषित करेंगे। हम कानपुर को पंतनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद के साथ जोड़ने की हमारी कल्पना है। अभी राज्य में 11 हवाई अड्डे प्रचलित हैं। आने वाले 3 सालों में 11 नए हवाई अड्डे शुरू करेंगे। उत्तर प्रदेश में 22 हवाई अड्डे होंगे।
सीएम योगी बोले
वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना जनपद कानपुर में कानपुर हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव के उद्घाटन के दौरान कहा कि आज कनेक्टिविटी जितनी बेहतर होगी, उतना ही विकास होगा। उ.प्र. में जिन भी नगरों में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, वहां नए उद्यम आए हैं। साथ हि कहा कि प्रदेश में वर्ष 2017 से पहले मात्र 02 एयरपोर्ट पूरी तरह और 02 एयरपोर्ट आंशिक रूप से क्रियाशील थे, लेकिन आज 09 एयरपोर्ट्स पूरी तरह क्रियाशील हैं और 12 एयरपोर्ट्स पर कार्य हो रहा है। आने वाले समय में प्रदेश में लगभग हर कमिश्नरी स्तर पर एक एयरपोर्ट अवश्य होगा।