किताब लिखने और बेचने मे ChatGPT करेगा मदद, लिखकर कमाए लाखों रुपए!
Tim Boucher ने एआई की मदद से लिखी किताबों से करीब 2000 डॉलर तक की कमाई करने में सफलता प्राप्त की है।
किताब लिखने और बेचने मे ChatGPT करेगा मदद, लिखकर कमाए लाखों रुपए!
हाल ही में लॉन्च हुई एआई पूरी दुनिया में छाई हुई है। इसी बीच अमेरिका की एआई स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई को कौन नहीं जानता है । बता दें कि इंसान की तरह बातें करने वाले चैटबॉट मॉडल चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी एक पॉपुलर कंपनी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें कि चैटजीपीटी यूजर्स को हर तरीके से लुभाने में भी कामियाब हुआ है।
लेखकों की मदद कर रहा है चैटजीपीटी?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चैटजीपीटी एक लेखन के लिए कामियाबी का माध्यम बन गया है। बता दें कि एआई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ एक साइंस फिक्शन राइटर Tim Boucher ने करीब 100 से ज्यादा नोवल लिखे हैं। वहीं चैटजीपीटी की मदद से Tim Boucher ने अपनी छपी किताबों के लिए कई फाइनेंशियल रिवार्ड्स भी जीतने में कामयाबी हासिल की है।
रचनात्मकता या क्रिएटिविटी के लिए AI का इस्तेमाल?
एआई या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश की मदद से साइंस फिक्शन से जुड़ी इन नोवल्स को एआई टूल की मदद से लिखे जाने के पीछे राइटर का उद्देश्य एक बड़े पाठक वर्ग या समूह तक इसको पहुंचाना था। आपको बता दें कि Tim Boucher अपनी लेखनी में क्रिएटिविटी की मदद से यूजर को आकर्षित करने के साथ-साथ उनके ज्ञान को बढ़ाना चाहते थे। जिसमें अमेरिका की ओपनएआई के चैटबॉट मॉडल चैटजीपीटी ने उनका सहयोग किया।
कैसे हो रही है AI से राइटर्स की कमाई?
प्राप्त जानकारी के अनुसार एआई से लिखी गई लगभग हर नोवल की 500 से अधिक कॉपियां बेच कर Tim Boucher एक बड़ी सफलता अपने नाम की है। बता दें कि Tim Boucher द्वारा लिखी गई हर नोवल लगभग 5000 शब्दों के साथ तैयार की गई है। बताया जा रहा है कि राइटर को अपनी लिखी किताबों से अच्छी-खासी कमाई हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Tim Boucher ने एआई की मदद से लिखी किताबों से करीब 2000 डॉलर तक की कमाई करने में सफलता प्राप्त की है।