HDM XR 21:HDM ने नोकिया से मिलता जुलता एक नया स्मार्टफोन लॉच किया है जो HDM XR 21 के नाम से यह फोन जाना जा सकेगा,यह फोन को nokia XR 21 की तरह ही लॉच किया गया है,पिछले साल मई में इसे लॉच किया था,HDM XR 21 में सभी फीचर्स और परफॉमेंस लगभग नोकिया XR 21 जैसे ही मिलते जुलते है, जानें XDM XR 21 फोन के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
HDM XR 21 phone specifications
HDM XR 21 फोन में 6.49 इंच की FHD प्लस का रेजुलेशन के साथ फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट इस फोन में देखने को मिल जाता है,और इस फोन में स्नैपड्रेगन 695 SoC का चिपसेट और फोन में स्टोरेज के लिए 6जीबी रैम और 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज इस HDM के फोन में देखने को मिल जाता है।
HDM XR 21 phone कैमरा क्वालिटी
HDM XR 21 phone के कैमरा क्वालिटी के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 64एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और फोन में 8एमपी का अल्ट्रा वाइंड सेंसर देखने को नजर आ जाता है,और फोन में एलईडी फ्लैश लाइट के यह HDM का यह फोन नजर आ सकता है।
HDM XR 21 फोन पॉवर
HDM XR 21 फोन में पावर के लिए 4800mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 33w का फास्ट चार्जर के साथ HDM का यह फोन देखने को मिल जाता है।
HDM XR 21 फोन कीमत
HDM XR 21 फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो फोन की कीमत लगभग 600€ बताई जाती है।