Honer 200 5G smartphone: Honer स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी ने कुछ दिन पहले सोमवार को दो नए स्मार्ट फोन को चीन में लॉच किया है,जो यह फोन Honer 200 और Honer 200 pro के नाम से यह फोन जाना सकेगा,यह दोनो की Honer फोन में काफी शानदार एक से बढ़ कर एक फीचर्स देखने को नजर आ सकेगे।
Honer 200 5G फोन स्पेसिफिकेशन
Honer 200 5G फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले तो वही प्रो मॉडल में 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ इस फोन में प्रो वरियेंट में 8s Gen 3 चिपसेट तो वही Honer 200 मॉडल में 7 gen 3 का चिपसेट के साथ यह फोन नजर आ सकेगा,तो वही यह दोनो मॉडल फोन में एड्रॉयड 14 मैजिक OS 8.0 के साथ यह रन करता है।
Honer 200 5G फोन कैमरा क्वालिटी
Honer 200 5G फोन में कैमरा के लिए 50एमपी तक का प्राइमरी और 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर के साथ 12एमपी तक का अल्ट्रा वाइंड सेंसर और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ इस फोन के फ्रंट में 50एमपी का सेल्फी कैमरा नजर आ सकता है।
Honer 200 5G पावर
Honer 200 5G और प्रो दोनो ही मॉडल में 100w का फास्ट चार्जर और 5200mAh की शानदार बैटरी इस फोन में नजर आ सकती है।
Honer 200 5G कीमत
Honer 200 5G स्मार्टफोन में कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत CYN 2699 जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 30,000 रुपए तक बताई जाती है।