Storage Problem: अगर स्टोरेज हो गया फुल तो स्मार्टफोन नहीं रहेगा किसी काम का! ये सेटिंग कर फोन स्पेस प्रॉब्लम करे ठीक
Storage Problem:वहीं यूजर को डिवाइस में स्टोरेज फुल होने की समस्या आती है। आईए आज जानते हैं कैसै आप अपने डिवाइस में बहुत हद तक स्पेस को खाली कर सकते हैं।
अगर स्टोरेज हो गया फुल तो स्मार्टफोन नहीं रगेगा किसी काम का! ये सेटिंग कर फोन स्पेस प्रॉब्लम करे ठीक
आज का दैनिक दिनचर्या बिना स्मार्टफोन के पूरा नहीं हो सकता है। आज यूजर हर छोटे-बड़े काम स्मार्ट फोन से ही करता है। वहीं यूजर को डिवाइस में स्टोरेज फुल होने की समस्या आती है। आईए आज जानते हैं कैसै आप अपने डिवाइस में बहुत हद तक स्पेस को खाली कर सकते हैं।
फोन के कैश डेटा को करें डिलीट-
दरअसल यूजर जब भी स्मार्टफोन में किसी वेबसाइट या ऐप को ओपन करते हैं या यूज करते हैं तो उस समय बहुत सारा डेटा आपके डिवाइस में स्टोर होता रहता है। वहीं यह डेटा धिरे-धिरे इतना बढ़ जाता है कि स्मार्टफोन में स्टोरेज फूल होने लगता है। बता दें कि इस प्रकार के डेटा को कैश डेटा या कैश फाइल्स कहा जाता है। इसको आप सेटिंग्स में जाकर क्लियर कर कैश फाइल्स हटाकर स्टोरेज स्पेस को कम कर सकते हैं।
गैलरी फोटो को करें क्लीन-
दरअसल गैलरी में फोटो और वीडियो का लोग खुब इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में गैलरी में बहुत ज्यादा स्टोरेज भरने लगता है। कभी-कभी यूजर्स गैलरी में वैस फोटो-वीडियो भी रखते हैं जिसका वो इस्तेमाल नहीं करते हैं। वहीं यूजर इन फाइल्स फोटो-वीडियो को क्लियर कर स्टोरेज फूल की समस्या को कम कर सकते हैं।
डाउनलोडिंग फाइल्स को करें मैनेज
इंटरनेट के माध्यम से यूजर बहुत से फाइल्स डाउनलोड कर भूल जाता है। लेकिन ये फाइल्स कभी-कभी उस समय के लिए ही उपयोगी होता है। इस स्थिती में यदि यह फाइल्स फोन में रहती है तो बिना मतलब फोन के स्टोरेज को भरती है। इसलिए यूजर को चाहिए कि अगर उस फाइल का युज हो गया है तो उसको डिलीट कर देना चाहिए।