iQoo Z6 Lite 5G phone: iQoo अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और बेहतरीन ऑफर्स के साथ दमदार फोन को खरीदने का मौका दे रहा है,जो की iQoo Z6 lite 5G फोन का ई प्लेटफार्म अमेजन से खरीदारी करने पर इसमें 40% तक के छूट ऑफर्स देखने को मिल जाता है,साथ ही इस फोन में काफी दमदार फीचर्स और धांसू डिजाइन लुक के साथ यह फोन देखने को नजर आ जाता है,यह फोन mystic नाइट और stellar Green के कॉलर ऑप्शन के साथ यह फोन को देखने को मिल जाता है,जाने इस फोन के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
iQoo Z6 Lite 5G phone कीमत और ऑफर्स
iQoo Z6 Lite 5G phone की कीमत 19,999 रुपए है,जो की इस फोन में ई प्लेटफार्म अमेजॉन के कीमत 40% छूट के बाद इस फोन की कीमत 11,999 रुपए तक छूट के साथ मिल जाता है,और इस फोन को बेहद ही आसान किस्त के साथ 582 रुपए किस्त के साथ यह फोन देखने को मिल सकता है।
iQoo Z6 Lite 5G phone फीचर्स
iQoo Z6 Lite 5G phone में आईपीएस एलसीडी 6.58 इंच की इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन देखने को मिल सकता है,यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 funtouch 12 और क्वालकॉम SM4375
4 Gen 1 का चिपसेट और फोन में एड्रीनो 619 का ग्राफिक्स देखने को मिल जाती है,6 जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन देखने को मिल सकता है।
iQoo Z6 Lite 5G phone कैमरा क्वालिटी
iQoo Z6 Lite 5G phone me dual कैमरा सेटअप ऑप्शन देखने को मिल जाता है,जो इस फोन में 50एमपी का प्राइमरी और 2एमपी का मैक्रो सेंसर के साथ ड्यूल टोन ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ इस फोन के फ्रंट में 8एमपी का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
iQoo Z6 Lite 5G phone पावर
iQoo Z6 Lite 5G phone में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और 18w का वायर्ड चार्जर के साथ यह फोन देखने को मिल सकता है।