Redmi को फेल करने के लिए लॉन्च हुआ Motorola का नया 5G स्मार्टफोन, कीमत बहुत कम

Motorola EDGE 50 Fusion: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने कम बजट में साथ एक धांसू फोन को लॉच करने जा रही है,जो इस फोन में बेहद ही तगड़ा कैमरा क्वालिटी और शानदार परफॉमेंस के साथ यह फोन देखने को नजर आ सकेगा,साथ ही यह फोन में काफी एडवांस और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को नजर आ सकते है।

Motorola EDGE 50 Fusion कीमत

Motorola EDGE 50 Fusion के कीमत के बारे में बात की जाए तो यह फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन नजर आ सकेगा,जो यह फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपए और इस फोन के टॉप वेरियेंट की कीमत 24,999 रुपए तक हो सकती है,इस फोन की सेल को 22 मई की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकेगा।

Motorola EDGE 50 Fusion कैमरा क्वालिटी

Motorola EDGE 50 Fusion phone में 50एमपी मेन प्राइमरी कैमरा और 13एमपी का सेकंडरी कैमरा के साथ फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फोन के फ्रंट में 32एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ सकेगा।

Motorola EDGE 50 Fusion डिस्प्ले

Motorola EDGE 50 Fusion स्मार्टफोन में 6.7 इंच की पी ओलेड डिस्प्ले देखने को नजर आ जाती है,जो इस फोन में FHD प्लस रेजुलेशन के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट इस फोन में नजर आ जाता है,और फोन में क्वॉलकॉम 7s Gen 2 का प्रोसेसर जो शानदार परफॉमेंस के साथ नजर आ जाता है,और फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

Motorola EDGE 50 Fusion पॉवर

Motorola EDGE 50 Fusion स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 68w का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ जाता है।