Nokia 3210; ग्लोबल मार्केट में एक बार फिर HDM कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Nokia 3210 को लॉच किया है,यह फोन को 25 साल पहले देखा जाता था,जो की अब मार्केट में 25 साल बाद इस फोन को अपडेट करने के बाद मार्केट में उतारा गया है,इससे पहले HDM ने नोकिया के तीन Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 के स्पेसिफिकेशन को जारी किया था।
Nokia फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन को 89 यूरो की कीमत के साथ लॉच किया गया है,और यह फोन को अभी जर्मनी,स्पेन और यूके के मार्केट में पेश किया गया है।
Nokia 3210 Phone फीचर्स
Nokia 3210 Phone के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 2.4 इंच की TFT स्क्रीन देखने को मिल जाती है,और यह फोन में QVGA रेजुलेशन देखने को नजर आ जाता है,साथ ही इस फोन में 2एमपी का मेन कैमरा और एलईडी फ्लैश लाइट इस फोन में देखने को नजर आ जाता है,और नोकिया का यह फोन S30+ के सिस्टम पर ऑपरेट होता है,और इस फोन में64एमबी रैम और 128एमबी इस फोन में स्टोरेज देखने को नजर आ सकती है,और फोन में मैक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट देखने को मिल जाता है,जो 32जीबी तक स्टोरेज की बढ़ाया जा सकता है।
Nokia 3210 फोन में पावर के लिए 145mAh की बैटरी जो 9 घंटे तक बैकअप दे आती है,और फोन में ब्लुटूथ कनेक्टिविटी,USB c type चार्जर, MP 3 प्लेयर और गेम जैसे ऑप्शन इस फोन में देखने को नजर आ सकते है।