256GB स्टोरेज और 5000mAH बैटरी के साथ आ गया Oppo F27 Pro, 64 मेगापिक्सल Camera

OPPO F27 Pro: ओप्पो स्मार्ट फोन मेकर कंपनी लगातार एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन को पेश करती रहती है,जो की OPPO भारतीय बाजार में जल्द ही एक नया स्मार्टफोन को पेश करने जा रही है,जो यह फोन OPPO F27 प्रो के नाम से जाना जा सकेगा,यह फोन में काफी शानदार फीचर्स और आकर्षक डिजाइन लुक के साथ यह फोन मार्केट में नजर आ सकेगा।

 

 

OPPO F27 Pro फोन स्पेसिफिकेशन

 

 

OPPO F27 Pro फोन में 3 कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले देखने को नजर आ सकेगी,जो इस फोन में IP69 की इस फोन में रेटिंग देखने को नजर आ जाती है,120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की डिस्पले देखने को नजर आ जाती और ओप्पो के इस फोन के परफॉमेंस के लिए मीडिया टेक डाइमेशन 7050 का चिपसेट और फोन में स्टोरेज के लिए 8जीबी रैम और 256 जीबी तक इस ओप्पो के फोन में इंटरनल स्टोरेज नजर आ सकता है।

 

OPPO F27 Pro कैमरा क्वालिटी

OPPO F27 Pro फोन में 64एमपी का प्राइमरी कैमरा। और 8एमपी अल्ट्रा वाइंड सेंसर के साथ 2एमपी मैक्रो सेंसर और फोन के फ्रंट में 32एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है।

OPPO F27 Pro फोन पॉवर

OPPO F27 Pro फोन में पॉवर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 67w तक का फास्ट चार्जर इस फोन में नजर आ जाता है।

OPPO F27 Pro फोन कीमत

 

OPPO F27 Pro फोन में कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की मार्केट में कीमत के संबध के अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी सामने नही आ सकी है।