Realme C53 5G smartphone: भारतीय बाजार में Realme कंपनी ने तगड़े फीचर्स और किफायती दाम के साथ एक नया 5G स्मार्टफोन को लॉच किया है,जो यह फोन Realme C53 5G फोन के नाम से यह स्मार्टफोन जाना जा सकेगा,यह फोन में काफी लाजवाब कैमरा क्वालिटी के साथ यह फोन नजर आ जाता है,जाने Realme C53 5G फोन के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
Realme C53 5G फोन स्पेसिफोकेशन
Realme C53 5G फोन में 6.74 इंच की बड़ी साइज आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है,जो 1080×2400 पिक्सल रेजुलेशन के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट और UNisoc Tiger T612 ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस फोन में नजर आ सकता है,और फोन में 6जीबी रैम 8जीबी रैम और 12जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Realme का यह फोन नजर आ सकता है।
Realme C53 5G कैमरा क्वालिटी
Realme C53 5G फोन में 50एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और 0.3 एमपी का सेकंडरी कैमरा के साथ फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फोन के फ्रंट में 8एमपी का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है।
Realme C53 5G पॉवर
Realme C53 5G फोन में पावर के लिए 5000mAh तक की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 33w का फास्ट चार्जर इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।
Realme C53 5G कीमत
Realme C53 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 15% डिस्काउंट के साथ 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपए बताई जाती है।