Realme P1 5G smartphone: Realme स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने Realme के P1 5G smartphone को बेहद ही आकर्षक कीमत के साथ बिक्री करवा रही है,वही Realme का P1 Pro स्मार्टफोन की बिक्री भी 21 मई से शुरू हो जायेगी,वही यह स्मार्टफोन Realme P1 फोन लेने वालो के लिए अच्छी खासा सुनहर मौका है।
Realme P1 5G phone कीमत और ऑफर्स
Realme P1 5G phone को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदी करने पर यह फोन में काफी जबरदस्त ऑफर्स मिल सकता है,जो इस समय फ्लिपकार्ट में सुपर डे सेल चल रही है, जो की Realme P1 5G स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की कीमत 20,999 रुपए है जो फ्लिपकार्ट में 23% छूट के बाद इस फोन को 15,999 रुपए कीमत बताई जाती है,वही इस फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड में 5% तक की अतरिक्त छूट देखने को नजर आ जाती है।
Realme P1 5G phone specifications
Realme P1 5G phone में 6.67 इंच की FHD प्लस की एमोलेड डिस्पले देखने को मिल जाती है, जो की इस फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट और फोन में 2000nites britnesa पीक देखने को नजर आ जाता है,और फोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 7050 का चिपसेट और फोन में 6 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह Realme p1 5G फोन देखने को मिल जाता है।
Realme P1 5G phone कैमरा
Realme P1 5G phone में कैमरा क्वालिटी के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 50एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप ऑप्शन के साथ नजर आ जाता है,जो इस फोन में 16एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है।
Realme P1 5G phone पावर
Realme P1 5G phone में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 45w का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ जाता है।