Samsung A35 5G: Samsung स्मार्ट फोन निर्माता कम्पनी ने पिछले माह ही मार्केट में एक नया शानदार स्मार्ट फोन को पेश किया था,जो यह फोन Samsung A35 5G के नाम से पेश किया गया था यह स्मार्ट फोन में काफी जबरदस्त फीचर्स और काफी पावर फुल तगड़ी बैटरी देखने को नजर आ जाती है,और इस फोन में काफी धांसू डिजाइन के साथ यह फोन नजर आ सकेगा।
Samsung A35 5G phone specifications
Samsung A35 5G फोन में 6.6 इंच की सुपर एचडी क्वालिटी के साथ 1080×1340 पिक्सल रेजुलेशन के साथ इस फोन का डिस्पले रेजुलेशन के साथ इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1000nites britness पीक के साथ फोन में परफॉमेंस के लिए Exynos 1380 का चिपसेट इस सैमसंग के फोन में नजर आ जाता है।
Samsung A35 5G कैमरा क्वालिटी
Samsung A35 5G फोन में कैमरा क्वालिटी के लिए 50एमपी तक का OIS सपोर्ट के साथ मेन प्राइमरी कैमरा और 8एमपी तक का अल्ट्रा वाइंड सेंसर के साथ 5एमपी का मैक्रो सेंसर के साथ फोन में फ्रंट में 13एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है।
Samsung A35 5G पावर
Samsung A35 5G फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन की चार्ज करने के लिए 25w का चार्जर बताया जाता है।
Samsung A35 5G कीमत
Samsung A35 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदी पर 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 28,999 रुपए बताई जा सकती है,साथ ही कुछ ऑफर्स भी मिल सकता है।