Vivo V31 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo V31 Pro भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही हैं। इस स्मार्टफोन में कंपनी एक से एक शानदार फीचर्स देने वाली है। कई टेक वेबसाइट पर Vivo V31 Pro के फीचर्स भी लीक हो रहे हैं जिनके मुताबिक इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की Full HD + POLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
कैमरा 200MP का
जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें मेन कैमरा 200MP का हो सकता है, वहीं इसमें 16MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी देखने को मिल सकता है। सेल्फी की बात करें तो इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
Vivo V31 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है और इसके साथ 100W का सुपर फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जा सकता है। इसकी कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30 से 35 हजार रुपए के बीच हो सकती है। बता दे यह स्मार्टफोन जून या जुलाई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।