Vivo X100s Pro: हाल ही मार्केट में vivo का और जबरदस्त गेमिंग के साथ फोन लॉच हुआ है,यह फोन में काफी धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ इस फोन में काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है,इस फोन के डिजाइन लुक के बारे में बात की जाए,तो यह फोन काफी बेहतरीन डिजाइन लुक के साथ देखने को नजर आ जाता है,जो यह फोन लोगो को काफी पसंद आ जाता है।
Vivo X100s Pro फोन कैमरा क्वालिटी
Vivo X100s Pro में काफी धांसू कैमरा क्वालिटी इस फोन में देखने को मिल जाता है,जो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्शन इस फोन में देखने को मिल जाता है, जो इस फोन में 50एमपी का मेन कैमरा और 64एमपी का पारिस्कोप टेलीफोटो लैश के साथ फोन में 50एमपी का अल्ट्रा वाइंड सेंसर के साथ फोन में टेलीफोटो लैश के साथ 3× ऑप्टिकल जूम देखने को नजर आ सकता है,और यह काफी क्लियर फोटो लेने में मदद कर सकता है।
Vivo X100s Pro डिस्प्ले फीचर्
Vivo X100s Pro फोन में 6.78 इंच की LTPO डिस्प्ले देखने को मिल जाता है,और फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है,साथ ही फोन में डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर और फोन में स्टोरेज के लिए 12 जीबी रैम और 16 जीबी रैम ऑप्शन देखने को मिल जाता है,और 256 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज इस फोन में नजर आ सकता है।
Vivo X100s Pro पॉवर
Vivo X100s Pro फोन में पॉवर के लिए 540mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 100w का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है।
Vivo X100s Pro कीमत
Vivo X100s Pro फोन के कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस फोन में अनुमानित कीमत लगभग 57,990 रुपए तक बताई जा रही है,फोन लॉच के समय ही स्पष्ट कीमत सामने आ सकेगी।