Vivo Y28s 5G; मार्केट में Vivo स्मार्ट फोन मेकर कम्पनी अपना Y सीरीज का एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारियों में जुटा हुआ है,जो यह स्मार्ट फोन में काफी लाजवाब कैमरा क्वालिटी क्वालिटी के साथ स्मार्ट फोन में बेहद ही प्रीमियम फीचर्स देखने को नज़र आ सकेगा,साथ ही यह स्मार्टफोन में डिजाइन लुक भी लोगो को काफी पसंद आ सकता है,जाने Vivo Y28s 5G के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में
Vivo Y28s 5G phone specifications
Vivo Y28s 5G फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस वाटर ड्रॉप डिस्प्ले सपोर्ट के साथ इस फोन में LCD screen देखने को नजर आ सकती है,वही फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और फोन में परफॉमेंस के लिए मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा कोर प्रोसेसर नजर आ जाता है,जो यह फोन एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है,और फोन में स्टोरेज के लिए 8 जीबी रैम और 16 जीबी रैम ऑप्शन तक नजर आ सकता है।
Vivo Y28s 5G फोन कैमरा क्वालिटी
Vivo Y28s 5G में कैमरा के लिए 50एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा देखने को नजर आ जाता है,वही फोन में 2एमपी का सेकंडरी कैमरा के साथ फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फोन के फ्रंट में 8एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है।
Vivo Y28s 5G फोन पॉवर
Vivo Y28s 5G फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 15w का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ सकता है।
Vivo Y28s 5G phone कीमत
Vivo Y28s 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15,499 रुपए बताई जाती है,वही 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 16,999 रुपए बताई जाती है।