Vivo Y58 5G Phone: विवो का ग्लोबल बाजार के साथ ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्ट फोन पेश करने की तैयारियो में लगा हुआ है,जो यह स्मार्टफोन vivo Y58 5G फोन के नाम से जाना जाता है,यह फोन बेहद ही शानदार और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह फोन नजर आ जाता है और इस फोन का डिजाइन लुक भी बेहद अच्छा होता है,जाने Vivo Y58 5G फोन के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
Vivo Y58 5G Phone specifications
Vivo Y58 5G Phone में 6.58 इंच की FHD प्लस LCD डिस्प्ले देखने को नजर आ जाती है,और यह फोन में परफॉमेंस के लिए मीडिया टेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह vivo Y58 5G फोन नजर आ सकेगा।
Vivo Y58 5G Phone कैमरा क्वालिटी
Vivo Y58 5G Phone में कैमरा क्वालिटी के बारे में बात की जाए तो इसमें 50एमपी तक का सैमसंग JN1 2एमपी तक का सेकंडरी कैमरा के साथ फोन के फ्रंट में 16एमपी तक का सेल्फी कैमरा देखने को इस फोन में नजर आ सकता है।
Vivo Y58 5G Phone पॉवर
Vivo Y58 5G Phone में पावर के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 5000mAh तक की बैटरी और फोन में 18w का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ सकता है।
Vivo Y58 5G Phone कीमत
Vivo Y58 5G Phone ko कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की अनुमानित कीमत लगभग 17,500 रुपए के आस पास हो सकती है।