Xiaomi 14 SE: भारतीय बाजार में जल्द ही पालपुर Xiaomi स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी एक फोन लॉच करने की तैयारियो में लगा हुआ है,यह स्मार्टफोन xiaomi 14 SE के नाम से जाना जाएगा,xiaomi ने इस स्मार्टफोन को चीन मार्केट में पहले ही पेश कर दिया है,अगर आपका भी नया फोन लेने का विचार बन रहा है,तो यह स्मार्टफोन के बारे ने एक बार जरूर सोच सकते है।
Xiaomi 14 SE फोन स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 14 SE फोन में 6.55 इंच की 1.5k एमोलेड डिस्पले के साथ फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को नजर आ सकता है,साथ ही फोन में परफॉमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 के प्रोसेसर के साथ फोन में शानदा स्टोरेज देखने को नजर आ सकता है।
Xiaomi 14 SE फोन कैमरा क्वालिटी
Xiaomi 14 SE फोन में 50एमपी प्राइमरी और 12एमपी अल्ट्रा वाइंड के साथ 50एमपी टेकीफोटो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्शन इस फोन में नजर आ सकता है,और फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फोन के फ्रंट में 32एमपी सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ सकता है।
Xiaomi 14 SE फोन पॉवर
Xiaomi 14 SE फोन में पावर के लिए 4700mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है,और वही फोन को चार्ज करने के लिए 67w का फास्ट चार्जर इस फोन में नजर आ सकता है।
Xiaomi 14 SE फोन कीमत
Xiaomi 14 SE फोन के कीमत के कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत संभवतः कीमत 40 हजार रुपए तक हो सकती है।