Kangana Ranaut : मंदिर में शॉर्ट ड्रेस पहने लड़की पर भड़की कंगना रनौत, कहा ऐसे मूर्खों के लिए सख्त नियम होने चाहिए
कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बैजनाथ मंदिर में शॉर्ट ड्रेस पहने वाली लड़की को लगाई फटकार उन्होने युजर के ट्वीट पर कंगना ने भी अपना रिएक्शन दिया जो अब वायरल हो रहा है।
बालीवूड। अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में है कंगना रनौत हर किसी मुद्दे पर अपना पक्ष रख देती है चाहे वो रजनीतिक हो या धार्मिक दरसल इस बार भी सोशलमीडिया पर एक पोस्ट को लेकर ही अभिनेत्री सुर्खियों में बनी हुई है। सोशलमीडिया पर एक ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर किया, जिसमें एक लड़की हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बैजनाथ मंदिर में शॉर्ट ड्रेस पहने दिखाई दे रही है. इस ट्वीट पर कंगना ने भी अपना रिएक्शन दिया जो अब वायरल हो रहा है।
युजर ने किया फोटो ट्वीट
दरसल सोशल मीडिया पर एक ट्विटर युजर ने ट्वीट कर कहा कि ये दृश्य है हिमाचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ का।बैजनाथ मंदिर में ऐसे पहुंचे हैं जैसे किसी पब या नाइटक्लब में गये हों ऐसे लोगों मंदिर में घुसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं मेरी सोच को अगर ये सब देख कर छोटा या घटिया कहा जाता है तो भी मंजूर है।
कंगना ने कहा
सोशल मीडिया पर युजर के ट्वीट को रिट्वीट कर लड़की को जमकर लताड़ लगाई है उन्होने कहा कि एक बार वेटिकन में शॉर्ट्स और टी शर्ट पहने हुए थी, मुझे परिसर में जाने की भी अनुमति नहीं थी, मुझे अपने होटल वापस जाना पड़ा और कपड़े बदलने पड़े…। साथ ही कहा कि नाईट ड्रेस पहनने वाले ये जोकर कैजुअल और कुछ नहीं बल्कि आलसी और लंगड़े हैं….. मुझे नहीं लगता कि वे कोई और मंशा रखने में सक्षम हैं लेकिन ऐसे मूर्खों के लिए सख्त नियम होने चाहिए।