लाइफ हो तो ऐसी 2 हजार रूपए में खरीदी ये चीज़ अब 50 लाख रूपए से ज्यादा में बिकी, रातों रात पलटी किस्मत

हर वक्त एक जैसा नहीं होता, कब किसकी किस्मत बदल जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं होता। दरअसल हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स की जिसमें मात्र ₹2000 मिट्टी से बर्तन से पता चलता है.

Vindhya Bhaskar
Published on: 19 May 2023 6:01 AM GMT
लाइफ हो तो ऐसी 2 हजार रूपए में खरीदी ये चीज़ अब 50 लाख रूपए से ज्यादा में बिकी, रातों रात पलटी किस्मत
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

हर वक्त एक जैसा नहीं होता, कब किसकी किस्मत बदल जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं होता। दरअसल हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स की जिसमें मात्र ₹2000 मिट्टी से बर्तन से पता चलता है कि नहीं बल्कि 51 लाख रुपए है। पर इस तरह से उस व्यक्ती ने सिर्फ ₹2000 से उसने ₹51 लाख रुपए की चीज खरीद ली।


2 हजार 6 खर्च करके नकाशी वाले दो जार खरीदे

बता दे कि अभी कुछ ही दिनों पहले ब्रिटेन के एक शख्स ने ₹2000 खर्च करके नकाशी वाले दो जार खरीदे। उसे यह जार काफी पसंद आए और उसने इसे खरीद लिया।इन्हें खरीदने के बाद व्यक्ति को पता चलता है कि यह जार कोई मामूली जार नहीं है बल्कि 18वीं शताब्दी के हैं और यह चीन के राज परिवार से संबंध रखते हैं। इसके बाद ऑक्शन में इनकी कीमत ₹5000000 से भी ज्यादा लगाई गई।


जार की ऊंचाई 4.5 इंच है

बता दें कि इस व्यक्ति ने लंदन के एक चैरिटी शॉप से इन दोनों जार चीनी मिट्टी के को खरीदा था और इनकी कीमत अभी 50000 पौंड हो सकती है।बताया जा रहा है कि इनका निर्माण किंग राजवंश के शाही भट्टी में हुआ था।इन जार की ऊंचाई 4.5 इंच है और इन पर लाल पीले एवं नीले रंग के फूल पत्तियों की नक्काशी की गई है। देखने में यह काफी खूबसूरत है।


ब्रिटेन का यह व्यक्ति एक रात में ही लखपति बन गया

इस तरह से ब्रिटेन का यह व्यक्ति एक रात में ही लखपति बन गया। हालांकि उसे इनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि यह चीन के पुश्तैनी जार है। उसे जार पर की गई नकाशी काफी अच्छी लगी जिसके बाद उसने ब्रिटेन के चैरिटी शॉप से मात्र ₹2000 में इन्हें खरीद लिया और बाद में उसे पता चला कि इसकी कीमत ₹2000 नहीं बल्कि 51 लाख रुपए तक की है।

Vindhya Bhaskar

Vindhya Bhaskar

Next Story