OMG! अब स्टंट दिखाते हुए लड़कियों ने किया एक दूसरे को kiss, पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
मोटरसाइकिल पर बैठी लड़किया कर रही स्टंट, वहीं गर्लफ्रेंड बायफ्रेड की तरह आमने सामने कि तरफ मुंह कर बैठी यह लड़कियां बीना गाड़ी का हैडल संमाले कर रही रोमांस
VIRAL VIDEO सोशलमीडिया पर अक्सर युजर्स अपने अनोखे कंटेंट को लेकर वायरल होते रहते हैं। कई बार प्यार महोब्बत के वीडियो भी धुम मचाते हैं, जो कि कभी-कभी प्यार महोब्बत का इजहार यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर चालान का भी शिकार हो जाता हैं, तो वही कभी दुनिया में अपनी ट्रेंड का हिस्सा भी बन जाता है हालांकि कानूनी कार्रवाई नियमों का उल्लंघन करने पर अक्सर सोशलमीडिया युजर्स पर होती रहती है।
कपल्स कि तरह रोमांस करती लड़कियां
वही सोशलमीडिया पर हाल फिलहाल में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार दो लड़कियां रोमांस करती नजर आ रही है। वैसे तो आपने रोमांस करते अक्सर दो कपल्स को देखा होगा जो चलती गाड़ी में अपनी प्यार भरी अदा को सड़कों पर चलते चलते लोगों को दिखाते हैं। कभी कभी तो कपल्स चलतीं गाड़ी में ही गले लगते हैं, तो कभी आपस में ही प्यार भरी kiss भी करते हैं। लेकिन इस वीडियो ने हर किसी को तंग कर दिया है। सोशल मीडिया युजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कानूनी नियमों कि दुहाई दे रहा हैं, तो कोई इस प्यार क्या नाम दूं सोच रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रही स्टंड गर्ल
दरसल वायरल विडियो में दो लड़कियां दिखाई दे रही जो कि एक मोटरसाइकिल पर बैठी हैं और अपना स्टंट कर रही हैं। इस दौरान मोटरसाइकिल भी चल रही है। वहीं गर्लफ्रेंड बायफ्रेड की तरह आमने सामने कि तरफ मुंह कर बैठी यह लड़कियां बीना गाड़ी का हैडल संमाले ही अपने प्यार का इजहार करती दिख रही है और दोनों एक दुसरे के गले लग कर kiss भी करती नजर आ रही है जो कि वीडियो में देखा जा सकता है। वही एक लड़की बाईक की टंकी पर बैठी है तो दुसरी ड्राइवर की जगह पर।
वीडियो कहा का है
अक्सर इस तरह के वीडियो हमने सोशलमीडिया पर कपल्स के देखें लेकिन इस वीडियो ने सोशलमीडिया पर तहलका मचा दिया हालांकि वीडियो कहा का है इस बात कि पुष्टि नहीं हो पाई है वही कुछ युजर्स झारखंड पुलिस को टेग कर रहे हैं तो कुछ गाड़ी की नं प्लेट को देख तेलंगाना का वीडियो बता रहे हैं।