Current Date
National

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर ‘एटम बम’: महाराष्ट्र में 40 लाख फर्जी वोटर का दावा

Published: August 8, 2025

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच गंभीर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलकर “वोट चोरी” करने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि उनके पास इसके “पुख्ता सबूत” हैं।

राहुल गांधी के गंभीर आरोप
गुरुवार को एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने प्रेजेंटेशन के जरिए दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी धांधली हुई है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में 40 लाख वोट रहस्यमयी तरीके से जोड़े गए हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच सिर्फ पांच महीने में यह कैसे संभव है?”

राहुल गांधी ने पांच प्रकार की वोट चोरी का आरोप लगाया:

  • डुप्लीकेट वोटर्स: 11,965 मतदाता
  • फर्जी और अमान्य पते: 40,009 मतदाता
  • एक ही पते पर बल्क वोटर्स: 10,452 मतदाता
  • अमान्य फोटो: 4,132 मतदाता
  • फॉर्म 6 का दुरुपयोग: 30,000 मतदाता

कर्नाटक में भी गड़बड़ी का दावा
कांग्रेस नेता ने बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि 6.5 लाख मतदाताओं में से 1 लाख वोट फर्जी थे। उन्होंने बताया कि एक ही व्यक्ति आदित्य श्रीवास्तव के नाम से महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बेंगलुरु में चार अलग-अलग जगहों पर वोट बना हुआ था।

‘एटम बम’ की धमकी
राहुल गांधी ने कहा, “हमारे पास जो मिला है वो एटम बम है। जब यह फटेगा तो चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आएगा। चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे।”

चुनाव आयोग का कड़ा जवाब
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को “निराधार” और “गैर-जिम्मेदाराना” करार दिया। आयोग ने कहा कि उन्हें 12 जून 2025 को ईमेल और पत्र भेजे गए थे, लेकिन राहुल गांधी न तो पेश हुए और न ही कोई जवाब दिया। आयोग ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने अब तक कभी भी किसी मुद्दे पर चुनाव आयोग को कोई पत्र नहीं भेजा है।

सबूत की मांग
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से हलफनामा देकर अपने दावों के सबूत पेश करने को कहा है। इस पर राहुल गांधी ने कहा, “मैं एक राजनेता हूं, मैं लोगों से जो कहता हूं, वही मेरा वचन है। इसे शपथ के तौर पर लें।”

यह विवाद भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक गंभीर चुनौती बन गया है। राहुल गांधी के आरोपों की निष्पक्ष जांच और चुनाव आयोग की पारदर्शिता जरूरी है ताकि जनता का चुनावी व्यवस्था पर से विश्वास बना रहे।

 

Related Story
धार भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; वसंत पंचमी पर पूजा और नमाज के लिए तय हुई अलग-अलग टाइमिंग, दोनों पक्षों को मिली सीमित राहत
January 22, 2026 धार भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; वसंत पंचमी पर पूजा और नमाज के लिए तय हुई अलग-अलग टाइमिंग, दोनों पक्षों को मिली सीमित राहत
हिंदू राष्ट्र की बात, लेकिन हिंदू आस्था पर पहरा क्यों? माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर नोटिस से भड़का विवाद, प्रतिबंध और जमीन कार्रवाई की चर्चाएं तेज
January 22, 2026 हिंदू राष्ट्र की बात, लेकिन हिंदू आस्था पर पहरा क्यों? माघ मेले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर नोटिस से भड़का विवाद, प्रतिबंध और जमीन कार्रवाई की चर्चाएं तेज
Gold–Silver Price Crash: अचानक आई गिरावट से निवेशक चौंके, क्या अब कीमती धातुओं में मंदी का दौर शुरू होगा?
January 22, 2026 Gold–Silver Price Crash: अचानक आई गिरावट से निवेशक चौंके, क्या अब कीमती धातुओं में मंदी का दौर शुरू होगा?
रवींद्र जडेजा की जगह फिट बैठेंगे अक्षर पटेल? फॉर्म और आंकड़ों से समझिए कौन है टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प
January 22, 2026 रवींद्र जडेजा की जगह फिट बैठेंगे अक्षर पटेल? फॉर्म और आंकड़ों से समझिए कौन है टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प
साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
January 21, 2026 साय कैबिनेट के फैसले: छत्तीसगढ़ में नई आबकारी नीति पास; SVKM को मिलेगी 40 एकड़ जमीन, तकनीकी स्टार्ट-अप और आईटी सेक्टर को भी बढ़ावा
कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
January 21, 2026 कैबिनेट के बड़े फैसले: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक बढ़ी; MSME सेक्टर में जान फूंकने के लिए SIDBI को 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी
‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब
January 21, 2026 ‘हां, मैं हूं शंकराचार्य…’, माघ मेला प्राधिकरण को अविमुक्तेश्वरानंद का सख्त जवाब
इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची
January 21, 2026 इंदौर में दूषित पानी से एक और मौत; 4 बेटियों के पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 25 पहुंची
प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा; हवा में डगमगाया, तेज धमाके जैसी आवाज; प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पैराशूट से कूदकर 3 जवानों की जान बची
January 21, 2026 प्रयागराज में सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तालाब में गिरा; हवा में डगमगाया, तेज धमाके जैसी आवाज; प्रत्यक्षदर्शियों का दावा– पैराशूट से कूदकर 3 जवानों की जान बची
ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना
January 21, 2026 ट्रम्प के विमान एयरफोर्स-1 में तकनीकी खराबी; बीच उड़ान से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति, दावोस इकोनॉमिक समिट के लिए दूसरे विमान से हुए रवाना

Leave a Comment