Delhi Lal quila metro station blast: सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार धमाके ने राजधानी दिल्ली में दहशत का जो मंजर पैदा किया, उसकी भयावहता को प्रत्यक्षदर्शियों की आँखों देखी ने और भी स्पष्ट कर दिया है। इस जोरदार विस्फोट में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, और घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जो देखा, वह किसी खौफनाक सपने से कम नहीं था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया रोंगटे खड़े करने वाला मंजर
धमाका इतना भीषण था कि उसने इंसानी शरीरों को भी क्षत-विक्षत कर दिया। रोहिणी के रहने वाले युवक अतुल कश्यप, जो चांदनी चौक में सामान लेने आए थे, ने घटना की सबसे भयावह दास्तान सुनाई।
“एक बार जोर से धमाका हुआ, और मैंने देखा कि एक सिर हवा में उछला और दूर जाकर गिरा।”
अतुल ने बताया कि धमाके के बाद चारों तरफ आग लग गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए पागलपन की हद तक भाग रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने भी बताया कि धमाके के बाद इंसान के हाथ, फेफड़े और अन्य अंग जमीन पर पड़े थे, जिसने वहाँ मौजूद लोगों को सदमे में डाल दिया। यह मंजर साबित करता है कि विस्फोट की तीव्रता कितनी अधिक थी।
गृह मंत्री अमित शाह ने लिया स्थिति का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की और स्थिति की गंभीरता को समझा। उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। गृह मंत्री लगातार खुफिया ब्यूरो (Intelligence Bureau) के निदेशक के संपर्क में हैं और पूरे घटनाक्रम पर करीबी नज़र बनाए हुए हैं।
जांच के लिए एजेंसियां मौके पर
विस्फोट के कारणों और इसके पीछे की साज़िश को जानने के लिए देश की प्रमुख सुरक्षा और जांच एजेंसियों को तुरंत सक्रिय किया गया:
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और फोरेंसिक विभाग की विशेषज्ञ टीमें सबूत जुटाने और विस्फोट के स्वरूप की जांच के लिए मौके पर भेजी गईं।
सीआरपीएफ के डीआईजी किशोर प्रसाद भी लाल किला के पास घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मैं सिर्फ घटनास्थल का जायजा लेने जा रहा हूँ।”
पुलिस और सुरक्षा बल अब इस बात की पुष्टि करने में लगे हैं कि क्या यह किसी सिलेंडर या सीएनजी विस्फोट का हादसा था, या फिर किसी आतंकी हमले की साज़िश के तहत कार में विस्फोटक लगाया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए गए इस खौफनाक मंजर ने पूरी राजधानी में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
