रीवा। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी पर मनमानी प्रकरण तैयार करने का आरोप लगाया गया है। इसकी शिकायत उपभोक्ता ने कंपनी के प्रबंध संचालक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की है। शहर के वार्ड क्रमांक 15 के रतहरी निवासी महेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि उनके घर में पत्नी के अलावा कोई नहीं था। इसी बीच विद्युत वितरण कंपनी के नेहरू नगर से जेई प्रदीप दुबे (प्रदीप दुबे विद्युत वितरण कंपनी, जबलपुर में जेई (ओ एंड एम) के पद पर कार्यरत हैं।) अपनी टीम के साथ पहुंचे। जांच के नाम पर पूरे घर की तलाशी ली और फिर कार्यालय पहुंचकर एक प्रकरण दर्ज करा दिया है। जिसमें बिजली चोरी का आरोप लगाया गया है। प्रकरण में लिखा गया है कि सर्विस लाइन को काटकर बिजली की चोरी की जा रही है। इस पर उपभोक्ता महेश प्रसाद ने कहा है कि उनके घर में खंभे से लेकर मीटर तक केबिल में किसी तरह का कट नहीं है। इसकी जांच कराई जाए और झूठा प्रकरण तैयार करने वाले जेई प्रदीप दुबे के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
सूत्र के अनुसार बताया गया है कि जेई प्रदीप दुबे रतहर, रतहरी, अकोला बस्ती, ग्रामीण क्षेत्र तरफ जांच कर रहे हैं और इन पर अवैध वसूली का भी आरोप लग रहा है। कहा गया है कि यह हर घर में मनमानी तौर पर घुसते हैं और बदतमीजी भी करते हैं। विधुत चोरी, ओभर लोड का प्रकरण तैयार करने की धमकी देते है हुए रूपयो की भी मांग करते हैं। इनसे उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं। यह ना तो सर्विस लाइन की जांच करते हैं ना ही मीटर देखते हैं। यह जाते है और सीधे घरों में अंदर घुस जाते हैं… घर में कौन है, कौन नहीं… इससे इनको कोई मतलब नहीं है महिलाओं के साथ अभद्रता करने कि भी शिकायत आई हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके टीम में यह स्वयं, एक लाइन मैन और इनका ड्राइवर साथ में रहता है। इनके साथ कोई भी महिला कर्मचारी नहीं रहती है और जिन घरों में केवल महिलाएं रहती हैं वहां यह बदतमीजी के साथ जांच करते हैं।