Current Date
Madhya Pradesh

MP NEWS: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गर्भवती पत्नी ने दी आत्मदाह की धमकी, सड़क पर सजाई चिता

Published: November 13, 2024

रीवा. सेमरिया में सोमवार को रंजिश में युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियो की पुलिस 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा सकी है। वारदात के बाद से कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है।

मृतक के परिजन पूरी रात शव को सडक पर रखकर बैठे रहे। वहीं घटना के विरोध मंगलवार सुबह बाजार पूरी तरह से बंद रहा। इस बीच परिजनों ने सडक पर ही चिता सजाई और मृतक की गर्भवती पत्नी ने आत्मदाह की धमकी दी।

  • फूटा गुस्सा: युवक की हत्या के विरोध में बंद रहा सेमरिया, 24 घंटे शव लेकर धरने पर बैठे रहे परिजन
  • हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गर्भवती पत्नी ने दी आत्मदाह की धमकी, सड़क पर सजाई चिता

तनाव को देखते हुए कस्बा पुलिस छावनी तब्दील है और अधिकारी समझाइश देने में जुटे हैं। हालांकि परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और टीआइ को हटाने की मांग पर अड़े हैं।

सेमरिया के अजय केवट (35) की मौसी का आरोपी हनुमान सिंह से जमीन विवाद चल रहा था। अपनी मौसी की मदद करने के लिए युवक ही थाने सहित अन्य कार्यालयों में लगातार शिकायत कर रहा था।

इसी रंजिश में सोमवार दोपहर आरोपियों ने चाकू मार दिया था। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। घटना से गुस्साए परिजनों ने शव सडक पर रखकर जाम लगा दिया था।

रातभर पुलिस समझाइश देकर शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मंगलवार को घटना के विरोध में कांग्रेस ने सेमरिया बंद का आह्वान किया। घटना के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

  • आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस, सभी की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े
  • दो बच्चों के साथ धरने पर नौ माह की गर्भवती पत्नी भी बैठी रही, भारी पुलिस बल तैनात

पीड़ित के घर में 24 घंटे से नहीं जला चूल्हा
घटना से पीड़ित परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक की पत्नी नौ माह की गर्भवती है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। पत्नी बच्चों के साथ ही पति के शव के पास 24 घंटे से ज्यादा समय से बैठी है। सोमवार से घर से चूल्हा नहीं जला है और भूख प्यास से बेहाल बच्चों को स्थानीय लोगों ने भोजन कराया।

लोगों में आक्रोश, नहीं मनाई छोटी दीपावली

जघन्य हत्याकांड के विरोध में सेमरिया में मंगलवार को छोटी दीपावली नहीं मनाई गई और न ही दीपक जले। त्योहार के बावजूद व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सडक पर शव रखकर धरना दे रहे परिजनों के बीच कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित अन्य नेता पहुंचे और देर तक धरने पर बैठे रहे।

इस दौरान परिजनों ने बीच सडक पर ही चिता सजा दी, जिसमें पत्नी ने आत्मदाह की धमकी देकर सभी के होश उड़ा दिए। अधिकारियों ने समझाइश देकर किसी तरह शांत कराया। एहतियात के तौर पर आसपास के दर्जनभर थानों का बल मौके पर बुलाया गया है जो स्थिति को नियंत्रित रखने में जुटा है।

मृतक के परिजनों ने हनुमान सिंह सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 6 लोगों को नामजद किया है लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर जताया आक्रोश
घटना में पुलिस को लेकर भी लोगों में खासा आक्रोश है। आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहे थे। परिजनों का कहना है कि कई बार थाने में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई।

परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को हटाने की मांग को लेकर 24 घंटे से भी ज्यादा समय से शव सडक पर रखकर धरने पर बैठे हैं।

टीआई को सात दिन की छुट्टी पर भेजा, रात में कराया पोस्टमार्टम
धरना स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने विधायक सहित परिजनों से चर्चा की। वे आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे। एएसपी ने तत्काल टीआई को सात दिन के लिए छुट्टी पर भेज दिया। वहीं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद देर शाम आंदोलन समाप्त हो गया। रात में सेमरिया में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को युवक का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

सेमरिया में युवक की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजन व स्थानीय लोग कुछ मांगों को लेकर जाम लगाए हैं। स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है
विवेक लाल, एएसपी रीवा

  • पांच बार परिजन शिकायत दर्ज करवाने थाने गए थे, लेकिन कोइ कार्रवाई नहीं की गई। पांच साल तक सेमरिया में जो गुंडागर्दी का राज रहा, इसका परिणाम है कि एक बहन विधवा हो गई। अपराधियों को संरक्षण देने वाले टीआई को यहां से तत्काल हटाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अभय मिश्रा, विधायक सेमरिया

 

Related Story
CM Helpline: 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश: कलेक्टर
July 14, 2025 CM Helpline: 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश: कलेक्टर
सीतापुर से बदवार, रीवा-प्रयागराज मार्ग सोहागी घाट में सुधार सहित 165 सड़कों का कार्य समय पर पूरा कराएं : कमिश्नर बीएस जामोद
July 14, 2025 सीतापुर से बदवार, रीवा-प्रयागराज मार्ग सोहागी घाट में सुधार सहित 165 सड़कों का कार्य समय पर पूरा कराएं : कमिश्नर बीएस जामोद
शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, मनकामेश्वर मंदिर में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
July 14, 2025 शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, मनकामेश्वर मंदिर में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
MP में नर्सिंग छात्राओं से छेडख़ानी का मामला… डीन ने डॉक्टर को किया निलंबित, पुलिस मामले से दूर
July 14, 2025 MP में नर्सिंग छात्राओं से छेडख़ानी का मामला… डीन ने डॉक्टर को किया निलंबित, पुलिस मामले से दूर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का TEXMAS मुख्यालय दौरा: वैश्विक टेक्सटाइल हब के रूप में मध्यप्रदेश को स्थापित करने की दिशा में अहम पहल
July 14, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. यादव का TEXMAS मुख्यालय दौरा: वैश्विक टेक्सटाइल हब के रूप में मध्यप्रदेश को स्थापित करने की दिशा में अहम पहल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में JITO प्रतिनिधियों से किया संवाद
July 14, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई में JITO प्रतिनिधियों से किया संवाद
रीवा में महादेव का भव्य न्योता! 14 जुलाई को मनकामेश्वर मंदिर में 5000 भक्तों का महाभंडारा
July 13, 2025 रीवा में महादेव का भव्य न्योता! 14 जुलाई को मनकामेश्वर मंदिर में 5000 भक्तों का महाभंडारा
MP में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी नशीली दवाओं का तस्कर, पुलिस ने किया गिरप्तार
May 25, 2025 MP में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी नशीली दवाओं का तस्कर, पुलिस ने किया गिरप्तार
Monsoon’s auspicious entry: 16 साल बाद तय समय से आठ दिन पहले दी दस्तक
May 25, 2025 Monsoon’s auspicious entry: 16 साल बाद तय समय से आठ दिन पहले दी दस्तक
MP PHE में 136 करोड़ रुपए के घोटाले में 23 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव
May 23, 2025 MP PHE में 136 करोड़ रुपए के घोटाले में 23 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव

Leave a Comment