Current Date
Madhya Pradesh

MP NEWS: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गर्भवती पत्नी ने दी आत्मदाह की धमकी, सड़क पर सजाई चिता

Published: November 13, 2024

रीवा. सेमरिया में सोमवार को रंजिश में युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपियो की पुलिस 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा सकी है। वारदात के बाद से कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है।

मृतक के परिजन पूरी रात शव को सडक पर रखकर बैठे रहे। वहीं घटना के विरोध मंगलवार सुबह बाजार पूरी तरह से बंद रहा। इस बीच परिजनों ने सडक पर ही चिता सजाई और मृतक की गर्भवती पत्नी ने आत्मदाह की धमकी दी।

  • फूटा गुस्सा: युवक की हत्या के विरोध में बंद रहा सेमरिया, 24 घंटे शव लेकर धरने पर बैठे रहे परिजन
  • हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गर्भवती पत्नी ने दी आत्मदाह की धमकी, सड़क पर सजाई चिता

तनाव को देखते हुए कस्बा पुलिस छावनी तब्दील है और अधिकारी समझाइश देने में जुटे हैं। हालांकि परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और टीआइ को हटाने की मांग पर अड़े हैं।

सेमरिया के अजय केवट (35) की मौसी का आरोपी हनुमान सिंह से जमीन विवाद चल रहा था। अपनी मौसी की मदद करने के लिए युवक ही थाने सहित अन्य कार्यालयों में लगातार शिकायत कर रहा था।

इसी रंजिश में सोमवार दोपहर आरोपियों ने चाकू मार दिया था। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। घटना से गुस्साए परिजनों ने शव सडक पर रखकर जाम लगा दिया था।

रातभर पुलिस समझाइश देकर शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मंगलवार को घटना के विरोध में कांग्रेस ने सेमरिया बंद का आह्वान किया। घटना के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

  • आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस, सभी की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग पर अड़े
  • दो बच्चों के साथ धरने पर नौ माह की गर्भवती पत्नी भी बैठी रही, भारी पुलिस बल तैनात

पीड़ित के घर में 24 घंटे से नहीं जला चूल्हा
घटना से पीड़ित परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवक की पत्नी नौ माह की गर्भवती है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। पत्नी बच्चों के साथ ही पति के शव के पास 24 घंटे से ज्यादा समय से बैठी है। सोमवार से घर से चूल्हा नहीं जला है और भूख प्यास से बेहाल बच्चों को स्थानीय लोगों ने भोजन कराया।

लोगों में आक्रोश, नहीं मनाई छोटी दीपावली

जघन्य हत्याकांड के विरोध में सेमरिया में मंगलवार को छोटी दीपावली नहीं मनाई गई और न ही दीपक जले। त्योहार के बावजूद व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सडक पर शव रखकर धरना दे रहे परिजनों के बीच कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सहित अन्य नेता पहुंचे और देर तक धरने पर बैठे रहे।

इस दौरान परिजनों ने बीच सडक पर ही चिता सजा दी, जिसमें पत्नी ने आत्मदाह की धमकी देकर सभी के होश उड़ा दिए। अधिकारियों ने समझाइश देकर किसी तरह शांत कराया। एहतियात के तौर पर आसपास के दर्जनभर थानों का बल मौके पर बुलाया गया है जो स्थिति को नियंत्रित रखने में जुटा है।

मृतक के परिजनों ने हनुमान सिंह सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 6 लोगों को नामजद किया है लेकिन अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर जताया आक्रोश
घटना में पुलिस को लेकर भी लोगों में खासा आक्रोश है। आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहे थे। परिजनों का कहना है कि कई बार थाने में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई।

परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी अवनीश पांडेय को हटाने की मांग को लेकर 24 घंटे से भी ज्यादा समय से शव सडक पर रखकर धरने पर बैठे हैं।

टीआई को सात दिन की छुट्टी पर भेजा, रात में कराया पोस्टमार्टम
धरना स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने विधायक सहित परिजनों से चर्चा की। वे आरोपियों की गिरफ्तारी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे। एएसपी ने तत्काल टीआई को सात दिन के लिए छुट्टी पर भेज दिया। वहीं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद देर शाम आंदोलन समाप्त हो गया। रात में सेमरिया में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को युवक का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

सेमरिया में युवक की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजन व स्थानीय लोग कुछ मांगों को लेकर जाम लगाए हैं। स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है
विवेक लाल, एएसपी रीवा

  • पांच बार परिजन शिकायत दर्ज करवाने थाने गए थे, लेकिन कोइ कार्रवाई नहीं की गई। पांच साल तक सेमरिया में जो गुंडागर्दी का राज रहा, इसका परिणाम है कि एक बहन विधवा हो गई। अपराधियों को संरक्षण देने वाले टीआई को यहां से तत्काल हटाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अभय मिश्रा, विधायक सेमरिया

 

Related Story
प्रेम, समर्पण और विजय का महासंगम: श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण की दिव्यता का वर्णन
November 1, 2025 प्रेम, समर्पण और विजय का महासंगम: श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण की दिव्यता का वर्णन
Bank Holiday November 2025: आज बैंक खुले हैं या बंद; 1 नवंबर को इन राज्यों में है क्षेत्रीय अवकाश
November 1, 2025 Bank Holiday November 2025: आज बैंक खुले हैं या बंद; 1 नवंबर को इन राज्यों में है क्षेत्रीय अवकाश
Bihar assembly election: वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें और वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें?
November 1, 2025 Bihar assembly election: वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें और वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें?
रीवा की ऐतिहासिक उपलब्धि: सैनिक स्कूल खेल महाकुंभ का समापन; थल सेना अध्यक्ष और नौसेना प्रमुख का भावुक मिलन
November 1, 2025 रीवा की ऐतिहासिक उपलब्धि: सैनिक स्कूल खेल महाकुंभ का समापन; थल सेना अध्यक्ष और नौसेना प्रमुख का भावुक मिलन
दिल्ली-NCR में बादल, उत्तर भारत में बढ़ी ठंड; यूपी, पंजाब, हरियाणा में बारिश का अलर्ट!
November 1, 2025 दिल्ली-NCR में बादल, उत्तर भारत में बढ़ी ठंड; यूपी, पंजाब, हरियाणा में बारिश का अलर्ट!
ऐतिहासिक जीत! भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह
October 31, 2025 ऐतिहासिक जीत! भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह
Baahubali The Epic: ‘बाहुबली द एपिक’ के बाद प्रभास ला रहे ‘बाहुबली द इटरनल वॉर’, राजामौली ने दिया बड़ा अपडेट
October 31, 2025 Baahubali The Epic: ‘बाहुबली द एपिक’ के बाद प्रभास ला रहे ‘बाहुबली द इटरनल वॉर’, राजामौली ने दिया बड़ा अपडेट
लेंसकार्ट IPO Day 1 Live: सब्सक्रिप्शन 20% पार, लिस्टिंग पर 17% मुनाफे का संकेत
October 31, 2025 लेंसकार्ट IPO Day 1 Live: सब्सक्रिप्शन 20% पार, लिस्टिंग पर 17% मुनाफे का संकेत
MP: कागजों में ग्रामीण विकास; 62 सरपंचों ने डकारी 1.37 करोड़ से ज्यादा की राशि, वसूली का फरमान जारी
October 31, 2025 MP: कागजों में ग्रामीण विकास; 62 सरपंचों ने डकारी 1.37 करोड़ से ज्यादा की राशि, वसूली का फरमान जारी
Cyclone Montha: चक्रवात ‘मोंथा’ का भयंकर रूप; आंध्र प्रदेश तट से टकराने की शुरुआत, 72 ट्रेनें रद्द, प्रशासन हाई अलर्ट पर
October 28, 2025 Cyclone Montha: चक्रवात ‘मोंथा’ का भयंकर रूप; आंध्र प्रदेश तट से टकराने की शुरुआत, 72 ट्रेनें रद्द, प्रशासन हाई अलर्ट पर

Leave a Comment