Current Date
Madhya Pradesh

MP में खाद के लिए हाहाकार: यूरिया लेने आए किसानों पर लाठीचार्ज, भगदड़ में कई घायल

Published: September 4, 2025

रीवा. विंध्य में खाद के लिए हाहाकार मचा है। यूरिया के लिए किसानों को रात-दिन लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है। अब उन्हें प्रशासनिक अव्यवस्था के साथ-साथ पुलिस की बर्बरता का भी शिकार होना पड़ रहा है। मंगलवार की रात रीवा की करहिया मंडी में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई किसान घायल हो गए।
दरअसल, मंगलवार को लगभग दो हजार से अधिक किसान टोकन की उम्मीद में पूरी रात मंडी परिसर में ही रुके रहे। उनको आस थी कि बुधवार की सुबह टोकन मिल जाएगा। इसी बीच थकान से चूर और प्रशासनिक व्यवस्था से परेशान कुछ किसानों ने परिसर में हंगामा कर दिया। भीड़ बेकाबू होने लगी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की लाठी से बचने के लिए किसान भागने लगे। इससे कई किसान गिरकर घायल हो गए। खैरा गांव के रविराज सिंह का पैर फ्रैक्चर हो गया, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कुछ अन्य किसानों को भी चोटें आई।

  • अन्नदाता ने मांगी खाद; पुलिस ने मारी लाठी
  • शहर से लेकर कस्बों तक खाद संकट, प्रशासन की किरकिरी

टोकन नहीं दिया, मारने लगे
गोदहा निवासी किसान अमरेश द्विवेदी ने बताया कि बुधवार की सुबह 8 बजे खाद मिलने की बात कही गई। प्रशासन और पुलिस के लोगों ने कहा कि यहां से हट जाओ। किसानों ने कहा कि सुबह से आए हैं, उन्हें पहले टोकन दे दीजिए तो हट जाएं। इसी बात को लेकर लाठीचार्ज कर दिया। हम लोग जैसे-तैसे यहां-वहां भागे। दौड़ा-दौड़ा कर मारा है।

एक किसान को बहुत मारा
बधरा के किसान सुरेश साकेत ने बताया कि मंगलवार की रात यहां पुलिसिया कहर टूटा। एक किसान को अंदर बंद करके बहुत मारा है। बोले कि नशा किया है। उसको मार-मार कर बेहोश कर दिया। फिर यहां जो किसानों की भीड़ थी, उनको भी खदेड़ दिया। प्रशासन है। किसान फसल उगाएगा तो सभी खाएंगे, फिर भी किसानों के साथ ऐसा बर्ताव ?

पुलिस ने सबको खदेड़ दिया
गुढ़ दुआरी से आए संतोष सेन ने कहा कि रविवार की रात 12 बजे से मंडी में डटे हैं। सुबह 4 बजे से लाइन लगी। सुबह 6 बजे तक पहुंचा तो भीड़ इतनी जब काउंटर के पास बेकाबू हुई कि मैं बाहर हो गया। मंगलवार की रात को भी टोकन के लिए ही लाइन में था, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने सबको लाठी के दम पर खदेड़ दिया। तीन दिन से चक्कर काट रहे हैं।

तीन दिन से हो रहे परेशान
मंडी प्रांगण में भोजन कर रहे किसान रामभान कोल ने बताया कि खाद के लिए घूम रहे हैं। कोई सोमवार से यहां सुनवाई नहीं हो रही। लाइन में लगे-लगे दिन गुजर जाता है। रात को लाठी मारकर भगा देते हैं। घर में और कोई पुरुष नहीं है। इसलिए उन्हें यहां खाद के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

बायोमेट्रिक रसीद कटी 5 बोरी की, मिली 3 बोरी
करहिया मंडी के डबल लॉक केंद्र में किसानों की जद्दोजहद जारी है। पिछले पांच दिनों से मंडी में पसीना बहा चुके कुछ किसानों की शिकायत है कि उन्हें बायोमेट्रिक रसीद में 5 बोरी खाद देना दर्शाया गया है। फिर उसी पर्ची के पीछे हाथ से 3 बोरी खाद लिखी जा रही है और 3 बोरी ही खाद दी जा रही है। हालांकि पैसे भी 3 बोरी का ही ले रहे हैं, मगर प्रिंटेड बायोमेट्रिक रसीद में 5 बोरी का आवंटन करना शंका पैदा कर रहा है। इस मसले में पर फिलहाल कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। करहिया मंडी से जारी हुई रसीद में रिटेलर नेम एंड एड्रेस चोरहटा दर्शा रहा है, जबकि पीछे सील में क्षेत्रीय विपणन सह समिति मर्यादित, सेमरिया रीवा लिखा है।

मार्कफेड प्रबंधन की मानें तो किसानों की भीड़ के चलते करहिया मंडी में सहयोग के लिए कुछ समितियों के कर्मियों को बुलाया गया। इसमें से एक समिति ने इस तरह की गड़बड़ी की, जिसे गत मंगलवार को हटा दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले पांच दिन से किसान यूरिया के लिए हलकान हैं। दिन-रात करहिया मंडी में खाद के लिए जूझ रहे हैं। यही हाल ग्रामीण अंचलों की मर्यादित सोसायटी में है, जहां किसान खाद के लिए हर पल संघर्ष कर हरे हैं। प्रशासन की नाकामी के कारण किसानों को न तो समय पर कोई सही सूचना मिल पा रही है और न ही खाद मिल रही। करहिया मंडी में पहले टोकन के लिए किसानों को लाइन में लगाया जा रहा। फिर खाद के लिए लंबी लाइन लग रही है। बताया गया कि 1 सितंबर को 720, 2 को 1 हजार और 3 सितंबर को करीब 700 किसानों को खाद वितरित की गई, जबकि करीब ढाई हजार किसान बुधवार को भी मंडी में डटे रहे।

खाद पर सियासत, कांग्रेस का सिरमौर में प्रदर्शन
रीवा पत्रिका जिला सहित सिरमौर क्षेत्र में खाद संकट को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रदर्शन के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आज भी यह मानकर चल रही है कि किसानों को खाद की आपूर्ति को लेकर जिला में किसी प्रकार कोई समस्या नहीं है। भाजपा के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता का यह बयान कि खाद की समस्या केवल कांग्रेस पार्टी को है, ना कि किसानों को। गुप्ता के इस बयान को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उनको करहिया मंडी की घटना की याद दिलाई है। शर्मा ने आगे कहा कि राहुल गांधी की मेहनत और हिम्मत ने साबित यह कर दिया है कि देश और प्रदेशों में भाजपा की सरकारें चोरी के वोटों से बनी है। हकीकत में उनका जनाधार खत्म हो चुका है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरमौर द्वारा आयोजित वोटर अधिकार सत्याग्रह के बाद सिरमौर अनुविभागीय अधिकारी को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष गिरीश सिंह, जिला संगठन मंत्री रवि तिवारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामगरीब बनवासी, वरिष्ठ नेता चक्रधर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, अरूण गौतम कमांडो, सौरभ मिश्रा, लालमणि कोल, राजेन्द्र सिंह रिमारी ने विचार व्यक्त रखे।

5000 एमटी खाद कम मिली
उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि गत वर्ष अभी तक 22 हजार मीट्रिक टन खाद की बिक्री की गई थी, जबकि इस वर्ष अभी तक 17239 में टन खाद बेची गई है। शासन स्तर से बीते साल की तुलना में अभी तक 5 हजार मीट्रिक टन कम खाद मिली है। लिहाजा जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं है। बैठक में बताया गया कि जल्द ही 1800 मीट्रिक टन खाद की रैंक आएगी, जिसे किसानों के सहयोग से सही तरीके से बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

कमिश्नर ने सुचारू वितरण व्यवस्था के दिए निर्देश
कमिश्नर बीएस जामोद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीवा संभाग के सभी जिलों में खाद वितरण तथा रोजगार मेले की तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि सभी कलेक्टर खाद वितरण की सुचारु व्यवस्था करें, जिससे किसानों को बिना किसी कठिनाई के खाद मिल सके। डबल लॉक सेंटर के साथ सहकारी समितियों के माध्यम से भी खाद का पर्याप्त वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों में बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं, वहां पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात कर व्यवस्थित वितरण कराएं। समितियों तथा डबल लॉक से सुबह 7 बजे से खाद का वितरण शुरू करा दें। वितरण केंद्रों में राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी तैनात रखें। कमिश्नर ने कहा कि ईद-मिलादउन-नवी और अनंत चतुर्दशी में गणेश विसर्जन के लिए आवश्यक प्रबंध कर लें। नवरात्र, दशहरे और दीवाली त्योहारों के लिए भी इंतजाम कर लें। नवरात्र में मैहर तथा दीपावली में चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु आते हैं। इनके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित कर लें।

Related Story
Dr. Sonpal Jindal Minerva Hospita Rewa: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा; डॉ. सोनपाल जिंदल 1 माह से कर रहे थे उपचार, दबाव बना कर कि सर्जरी
September 4, 2025 Dr. Sonpal Jindal Minerva Hospita Rewa: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा; डॉ. सोनपाल जिंदल 1 माह से कर रहे थे उपचार, दबाव बना कर कि सर्जरी
MP में खाद के लिए हाहाकार: यूरिया लेने आए किसानों पर लाठीचार्ज, भगदड़ में कई घायल
September 4, 2025 MP में खाद के लिए हाहाकार: यूरिया लेने आए किसानों पर लाठीचार्ज, भगदड़ में कई घायल
पटवारी की कार पर पथराव; जीतू का आरोप- सरकार करवा सकती है हत्या
September 2, 2025 पटवारी की कार पर पथराव; जीतू का आरोप- सरकार करवा सकती है हत्या
MP BJP NEWS: चार जिलों से नियुक्तियों का श्रीगणेश, निगम-मंडलों पर चर्चा आज
September 2, 2025 MP BJP NEWS: चार जिलों से नियुक्तियों का श्रीगणेश, निगम-मंडलों पर चर्चा आज
Firoj Mulani Boss: फिल्म “Jiv” का निर्देशन कर रहे फ‍िरोज़ मुलानी; उभरते सितारे फिरोज महाराष्ट्र के गांव से सिनेमा की ऊंचाइयों तक
August 23, 2025 Firoj Mulani Boss: फिल्म “Jiv” का निर्देशन कर रहे फ‍िरोज़ मुलानी; उभरते सितारे फिरोज महाराष्ट्र के गांव से सिनेमा की ऊंचाइयों तक
सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
August 23, 2025 सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
August 15, 2025 लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
August 15, 2025 सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक: भारत का स्थान गिरकर 96वां, चिंताजनक स्थिति
August 15, 2025 भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक: भारत का स्थान गिरकर 96वां, चिंताजनक स्थिति
स्वतंत्रता दिवस पर चिंतन: क्या हम सही मायने में आजाद हैं?
August 15, 2025 स्वतंत्रता दिवस पर चिंतन: क्या हम सही मायने में आजाद हैं?

Leave a Comment