विंध्या भास्कर/डेस्क रिपोर्ट: जाने मने अभिनेता कई फिल्मो तथा टीवी शो में अभिनय कर चुके अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन हो गया है। उन्होंने 52 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली, बिक्रमजीत के निधन से फिर शोक की लहार आ चुकी है।
पहले थे आर्मी में
बिक्रमजीत कंवरपाल ने फिल्मी दुनिया में साल 2003 में डेब्यू किया था। इससे पहले वे आर्मी में थे। उन्होने आर्मी से रिटायर मेन्ट के बॉलीवुड में प्रवेश किया था। आर्मी में वे मेजर के तौर पर रहे है। उनके यु जाने से शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अशोक पंडित, निल नितिन मुकेश समेत कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।