फ़िल्मी डेस्क: सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के मंच पर बीते वीकेंड बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) स्पेशल गेस्ट बनकर आए। इस खास एपिसोड में वे सभी सिंगर्स के लिए खास गिफ्ट लेकर आए। जानिए बप्पी दा ने किस सिंगर को क्या गिफ्ट दिया।
अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) को मिला सिंगिंग कॉन्ट्रैक्ट
इस सीजन की सबसे हसीं आवाज अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) के लिए बप्पी दा बेहद खास गिफ्ट लेकर आए। बप्पी दा ने अरुणिता को सिंगिंग कॉन्ट्रैक्ट दे दिया। इसके साथ ही अरुणिता जल्द ही बप्पी दा के गाने में नजर आने वाली हैं।
बप्पी दा ने करवाया सायली (Sayli Kamble) के घर का मेकओवर
सीजन में ‘भारत की बेटी’ के नाम से मशहूर सायली कांबले (Sayli Kamble) को बप्पी दा ने बेहद खास गिफ्ट दिया। बप्पी दा ने सायली कांबले का घर पूरा बदलकर रख दिया। बप्पी दा ने सायली के घर का ऐसा मेकओवर करवाया कि देखकर सायली रोने लगीं।
निहाल तारो (Nihal Tauro) को मिला सोने का लॉकेट
बप्पी दा ने निहाल तारो (Nihal Tauro) को सोने का लॉकेट गिफ्ट किया। गिफ्ट देखते ही निहाल का मुंह खुला का खुला रह गया।
पवनदीप को मिला बप्पी दा का करीबी गिफ्ट
इसी कड़ी में सीजन के सबसे टैलेंटेड सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को बप्पी दा ने अपने सबसे पुराने और दिल के करीब तबले दे दिए। पवनदीप ने शो में ही दोनों के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी दी।
शनमुख प्रिया (Shanmukha Priya) को भी दिया गाने का मौका
केवल अरुणिता ही नहीं बल्कि शनमुख प्रिया (Shanmukha Priya) को भी बप्पी दा ने गाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया। इसके अलावा फिल्म डायरेक्टर ओमंग कुमार ने भी शनमुख को फिल्म के गाने का ऑफर दे दिया।
मोहम्मद दानिश (Mohd Danish) को भाई के हाथ से मिली बिरयानी
इस खास एपिसोड में बप्पी लहरी मोहम्मद दानिश (Mohd Danish) के लिए खास बिरयानी लेकर आए। इसके अलावा इस बिरयानी को स्टेज पर लाने वाला भी बेहद खास था। दानिश के लिए उनके छोटे भाई ताबिश बिरयानी लेकर आए।
सभी सिंगर्स और जजों के लिए मंगवाया गया खास केक
इसी एपिसोड में बप्पी दा ने होस्ट आदित्य, तीनों जजों और सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक स्पेशल केक भी मंगवाया। ये केक सीजन के 70 एपिसोड पूरे होने की खुशी में मंगवाया गया था।
विंध्य भास्कर के Facebook पेज को लाइक करे और सभी अपडेट जल्द से जल्द पाए