Ho Gaya Dhingana Trailer Release Know Cast and More Details: आमिर खान (Aamer Khan AK) और प्रिया दुबे (Priya Dubey) स्टारर मूवी हो गए धिंगाना अब ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे, जिसका समय अब समाप्त हो चुका है और यूट्यूब समेत कई थिएटर में जोरों सोरों के साथ फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ किया गया है।

हो गए धिंगाना फिल्म की अगर डिटेल में बात की जाए तो इस फिल्म में आपको लीड एक्टर के तौर पर आमिर खान (Aamer Khan AK) देखने को मिलेंगे इसके अलवा आपको इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रिया दुबे (Priya Dubey) देखने को मिलने वाली है।

इस फिल्म में आपको जबरदस्त कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलने वाला है जो की आप सफर तौर पर ट्रेलर से ही समझ चुके होंगे।

हो गए धिंगाना कास्ट (Ho Gaya Dhingana Cast Details)

अधिक बात की जाए तो इस फिल्म में आमिर खान (Aamer Khan AK) और प्रिया दुबे (Priya Dubey) के अलवा आपको हाजी कमाल, अन्नासाहेब, गावंडेय तात्या, अबरार मलक समेत कई अन्य कलाकार देखने को मिल जाएंगे।

वही आपको बता दे की इस फिल्म को फ़िरोज़ अब्बास मुलानी (Firoj Abbas Mulani) ने डायरेक्ट किया है और फ़िरोज़ मुलानी, सागर जाधव, शौक़ खान इसके प्रोडूसर है। फिल्म को फ़िरोज़ मुलानी प्रोडक्शन के अंडर में बनाया गया है। फिलहाल अभी फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही रिलीज़ डेट भी सामने आ जायेगी।

 

Movie Name Ho Gaya Dhingana
Trailer Release Date 28 Apr 2024
Movie Release Date Coming Soon 
Lead Actor  Aamer Khan AK
Lead Actress Priya Dubey

 

Hello Reader's, We will give all latest news, latest Auto News, Tech News and Many More.