Current Date
Madhya Pradesh

Rewa News: बकरी कारोबारी से एसपी और थाना प्रभारी की धौंस देकर वसूली 30 हजार की रंगदारी, खुद को बता रहे थे यू-ट्यूबर

Published: November 7, 2024

Rewa News: बीती रात शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के बनकुईया बायपास में एक कारोबारी के बकरी लोड ट्रक से करीब आधा दर्जन युवाओं ने कथित तौर पर 30 हजार रुपए की रंगदारी वसूल कर ली। सबसे बड़ी बात यह है कि खुद को यू-ट्यूबर बताने वाले युवाओं ने कार से पीछा कर ट्रक रोका और उसकी बकायदा सरकारी एजेंसियों की तरह तलाशी ली। साथ ही एसपी और थाना प्रभारी की धौंस देकर बकरियों से लदे चालक और खलासी को धमकाते रहे। बकरी कारोबारी ने इस मामले की लिखित शिकायत चोरहटा थाना में की है।

यही नहीं रंगदारी वसूलने वालों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया गया है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जिसमें खुद को मीडियाकर्मी बता कर किसी से पैसे ऐंठे गए हैं। इसके पहले कालेज चौक पर हेडगेवार नगर के समीप सड़क की फुटपाथ पर गर्म कंबल बेंचने वाले एक बाहरी व्यापारी से पुलिस के नाम पर 10 हजार रूपए शहर छोड़कर चला गया। आए दिन हो रही श्री ऐसी घटनाओं पर पुलिस की उदासीनता कई सवाल खड़े करती है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

कारोबारी ने लिए इनके नाम

  • बकरी कारोबारी सोनू चिकवा ने विकास सिंह, धनेंद्र सिंह भदौरिया, गुरुदत्त तिवारी, रहीम खान और राकेश शुक्ला पर आरोप लगाय है कि इन लोगों ने उसके ट्रक में लदी बकरियां को न पकड़वाने की एवज में 30 हजार रुपए लिए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को बुलाने की बार-बार धमकी दे कर पहले 50 हजार की मांग किए, लेकिन बाद में 30 हजार पर मान गए।

मांगे थे 50 हजार रुपए

  • तलाशी के बाद एक ने चालक को कहा कि 50 हजार दे दो नही तो एसपी को बताते हैं। चालक ने इसकी जानकारी कारोबारी सोनू चिकवा को दी और बातचीत में आखिरकार 30 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। आरोप है कि तीस हजार लेने के बाद तथाकथित कार खाना हो गए। उनका एक साथी बाइक से मौके आया था। ट्रक के खलासी ने इस घटना का वीडियो बनाया था, जिसे बुधवार सुबह सोशल मीडिया में वायरल किया गया। बाद में बकरी कारोबारी ने इसकी शिकायत चोरहटा थाना में दर्ज कराई है।

नागपुर जा रही थी बकरियां

  • ट्रक में रीवा से नागपुर के लिए बकरियां ले जाई जा रही थी। बताया जाता है कि बकरी कारोबारी सोनू चिकवा निवासी चिकान टोला रीवा यहां से बकरियां खरीदकर एक ट्रक में लोड करवाकर नागपुर भेज रहा था। मंगलवार की रात बनबुड्यां लिए रवाना हुए ट्रक के सामने एक कार अड़ाकर आधा दर्जन युवकों ने रॉक लिया। कारण पूछे जाने पर ट्रक चालक को कहा गया कि ट्रक की करवाओ, देखना है कि उसमें क्या लोड है, वरना एसपी और थाना प्रभारी को बुलाएंगे। उनकी बात सुनकर चालक सकते में आ गया जांच और ट्रक की तलाशी करवा दी। इस बीच कुछ युवक फोन पर बात करते हुए खुद को सरकारी एजेंसी से होने का एहसास भी करवा रहे थे।

 

  • ट्रक मालिक सोनू चिकया ने चोरहटा थाना में शिकायत दी है कि पांच लोगों ने कल रात 30 हजार रुपए जबरन वसूल किए हैं। साथ में एक वीडियो दिया है, जिससे पहचान की जा रही है। उसमें कुछ पत्रकार बताए जा रहे हैं। जांच कर रहे हैं। जांच की जा रही है, व्यापारी के कथन लिए गए है। घटना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। विवेक सिंह, एसपी रीवा।

 

Related Story
Dr. Sonpal Jindal Minerva Hospita Rewa: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा; डॉ. सोनपाल जिंदल 1 माह से कर रहे थे उपचार, दबाव बना कर कि सर्जरी
September 4, 2025 Dr. Sonpal Jindal Minerva Hospita Rewa: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा; डॉ. सोनपाल जिंदल 1 माह से कर रहे थे उपचार, दबाव बना कर कि सर्जरी
MP में खाद के लिए हाहाकार: यूरिया लेने आए किसानों पर लाठीचार्ज, भगदड़ में कई घायल
September 4, 2025 MP में खाद के लिए हाहाकार: यूरिया लेने आए किसानों पर लाठीचार्ज, भगदड़ में कई घायल
पटवारी की कार पर पथराव; जीतू का आरोप- सरकार करवा सकती है हत्या
September 2, 2025 पटवारी की कार पर पथराव; जीतू का आरोप- सरकार करवा सकती है हत्या
MP BJP NEWS: चार जिलों से नियुक्तियों का श्रीगणेश, निगम-मंडलों पर चर्चा आज
September 2, 2025 MP BJP NEWS: चार जिलों से नियुक्तियों का श्रीगणेश, निगम-मंडलों पर चर्चा आज
Firoj Mulani Boss: फिल्म “Jiv” का निर्देशन कर रहे फ‍िरोज़ मुलानी; उभरते सितारे फिरोज महाराष्ट्र के गांव से सिनेमा की ऊंचाइयों तक
August 23, 2025 Firoj Mulani Boss: फिल्म “Jiv” का निर्देशन कर रहे फ‍िरोज़ मुलानी; उभरते सितारे फिरोज महाराष्ट्र के गांव से सिनेमा की ऊंचाइयों तक
सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
August 23, 2025 सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
August 15, 2025 लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
August 15, 2025 सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक: भारत का स्थान गिरकर 96वां, चिंताजनक स्थिति
August 15, 2025 भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक: भारत का स्थान गिरकर 96वां, चिंताजनक स्थिति
स्वतंत्रता दिवस पर चिंतन: क्या हम सही मायने में आजाद हैं?
August 15, 2025 स्वतंत्रता दिवस पर चिंतन: क्या हम सही मायने में आजाद हैं?

Leave a Comment