Madhya Pradesh: जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह का भारतीय सेना की कर्नल सोफियाकुरेशी लेकर दिए गए बेशर्मी भरे बयान से बवाल मच गया। इंदौर के रायकुंडा में सोमवार को हलमा कार्यक्रम में पाकिस्तान को निशाना बनाते-बनाते मंत्री शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बेशर्मी की सीमा पार कर दी। उन्होंने कहा कि ‘जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े, उन कटे-पिटे लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई।
- कर्नल सोफिया पर बेनामी टिप्पणी से बवाल: डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, कैबिनेट बैठक के बाद सीएम ने भी मांगा स्पष्टीकरण, दिल्ली में नड्डा को भेजी विस्तृत रिपोर्ट
- मंत्री की सफाई…गलत संदर्भ निकाला, प्रदेश अध्यक्ष का संदेश लेकर कर्नल के घर पहुंचे भाजपाई
उनके समाज की बहन को भेजा… हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति की समाज की बहनों से कराया।’ वे यहीं नहीं रुके, आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। हालांकि चौतरफा बवाल के बाद मंत्री शाह ने माफी मांगी और कहा कि मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें। सत्ता और संगठन मंगलवार को दिनभर डैमेज कंट्रोल में लगी रही। कैबिनेट के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। शाह भोपाल में संगठन के शीर्ष नेताओं से मिले और अपना पक्ष रखा। देर रात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर भाजपा के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सोफिया के नौगांव (छतरपुर) स्थित घर पहुंचे और मंत्री के बेशर्म बयान पर परिजनों से क्षमा मांगी।
भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया को बताया सिंदूर उजाड़ने वालों की बहन
कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, नेम प्लेट पर कालिख
मंत्री शाह के भोपाल स्थित सरकारी आवास की नेम प्लेट पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने पोती कालिख।
मंच पर मौजूद उषा ठाकुर से लें इस्तीफा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, मंत्री शाह का बयान अशोभनीय है। यह व्यक्ति पर नहीं, बल्कि सैन्य गरिमा, राष्ट्रीय एकता और महिला सम्मान पर प्रहार है। उन्होंने सेना और देश की सभी बेटियों का अपमान किया है। कार्यक्रम में मंच पर मौजूद रहीं विधायक उषा ठाकुर से भी इस्तीफा लेना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, सैनिक का सिर्फ एक धर्म होता है ‘देश’। भाजपा बार-बार धर्म की बात करती है। ऐसी भाषा उसकी सोच उजागर करती है। वे तत्काल माफी मांगें।
प्रदेश संगठन ने लगाई फटकार
मंत्री विजय शाह के बयान सामने आने के बाद प्रदेश संगठन ने इसे गंभीरता से लिया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जानकारी देकर विजय शाह को तलब किया। शाह ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से उनके निवास और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से भाजपा मुख्यालय में मुलाकात की। शाह ने संगठन के समक्ष अपनी सफाई दी। दिल्ली में जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस्तीफा लेने जैसे कदम पर भी विचार कर सकती है।
2013 में छोड़ना पड़ा मंत्री पद
विजय शाह की जुबान कई बार राजनीतिक कॅरियर दांव पर लगा चुकी। 2013 में तब सीएम शिवराज की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी के बाद मंत्री पद छोड़ना पड़ा। वे पीएम मोदी से पहले देश के सारे प्रधानमंत्री को गधा-घोड़ा कह चुके हैं। राहुल गांधी की शादी नहीं होने पर भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर चुके।
विजय शाह का बयान बेहद आपत्तिजनक है। भाजपा निंदा करती है। उन्हें समझाइश दी है। उन्होंने मांफी मांगी है। पूरे मामले से राष्ट्रीय संगठन को अवगत करा दिया है।
वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा