Reliance Power Share Price: एक समय में दुनिया के सबसे आमिर नामों में आने वाला नाम अनिल अंबानी का था, लेकिन बिसनेस में कुछ गलतियों और अन्य वजहों से बैंक रपट को चुके अनिल अंबानी के लिए इन दिनों एक गुड न्यूज़ निकल कर समाने आ रही है। दरअसल आपको बता दे की पॉपुलर बिसनेस मैन अनिल अंबानी के पिछले कुछ सालों में काफी बुरी स्थिति से गुजरे हैं।
लेकिन हालही में गुरूवार को उनकी किस्मत ने अचानक कर्मठ बदलना शुरू किया है। गुरुवार को भी शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह अपर सर्किट के साथ 28.71 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में अपर सर्किट देखने को मिला है. रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर में पिछले चार साल में जबरदस्त तेजी आई है.
2500 प्रतिशत चढ़ा शेयर
इस दौरान उनका एक शेयर का मूल्य 1 रुपये से बढ़कर 28 रुपये के पार पहुंच गया है. रिलायंस पावर का शेयर चार साल में 2400 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया है. 27 मार्च 2020 को यह शेयर 1.13 रुपये पर था. लेकिन अब 18 अप्रैल के कारोबारी सत्र में शेयर 28.71 रुपये पर पहुंच गया है. एक लाख का निवेश किया होगा तो यह राशि अब बढ़कर 25 लाख के पार पहुंच गई है।