रीवा। नर्सिंग छात्राओं के साथ छेडख़ानी करने वाले चिकित्सक मो.अशरफ को श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मेडिकल कॉलेज रहेगा। ईएनटी विभाग में पदस्थ मो. अशरफ सह प्रध्यापक ओटो राइनो लैरिगोलॉजी पर शासकीय नर्सिंग कालेज की द्वितीय वर्ष छात्राओं ने छेडख़ानी का आरोप लगाया था। नर्सिंग कॉलेज की 80 छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज को डीन लिखित शिकायत की थी।
ईएनटी विभाग के चिकित्सक पर 80 छात्राओं ने लगाए थे आरोप
इस पर जांच उपरांत डीन ने चिकित्सक को निलंबित कर दिया है लेकिन पुलिस को मामला नहीं सौंपा है। वहीं पुलिस अधिकारियो ने इस मामल में संज्ञान नहीं लिया है।
बता दें कि गत सप्ताह में गांधी मेमोरियल चिकित्सालय के नेत्र विभाग में बीएसएसी द्वितीय वर्ष की छात्राओं की ड्यूटी लगाई जाती है। इस दौरान नर्सिंग छात्राओं के साथ मो. अशरफ ने ेछेडख़ानी की। इसे पर नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने एतराज जताते हुए डीन को शिकायत की। इसके बाद डीन से नेत्र विभाग में नर्सिंग छात्रों को ड्यूटी प्रतिबंधित कर चिकित्सक के खिलाफ जांच के आदेश दिए। जांच उपरांत चिकित्सक को निलंबित कर दिया है।
जांच में बचाव के लगे थे आरोप
बताया जा रहा है कि चिकित्सक पर छेडख़ानी को आरोप लगने के जांच में शामिल चिकित्सकों ने चिकित्सका को क्लीनचिट देने का प्रयास किया था। लेकिन छात्रों के रूख देखते हुए ओर बढ़ते दबाव को देखते हुए चिकित्सक को डीन ने निलंबित कर दिया है।