Current Date
National

लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना

Published: August 15, 2025

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को दो बड़े तोहफे की घोषणा की। दिवाली पर नेक्स्ट जेनेरेशन GST रिफॉर्म और तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की जा रही है।

दिवाली पर GST रिफॉर्म: “डबल दिवाली” गिफ्ट
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस दिवाली मैं आपको ‘डबल दिवाली’ का तोहफा देने जा रहा हूं। पिछले 8 सालों में हमने GST में बड़े सुधार किए और टैक्स का बोझ काफी कम किया। अब 8 साल बाद इसकी समीक्षा का समय आ गया है।”

नए GST सिस्टम में रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स काफी कम हो जाएगा, छोटे उद्योग और MSME को फायदा होगा, और इससे अर्थव्यवस्था को भी बूस्ट मिलेगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्यों के साथ व्यापक परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।

GST रिफॉर्म की विशेषताएं:
सरल टैक्स स्ट्रक्चर: मौजूदा GST दरों की व्यापक समीक्षा
टैक्स स्लैब का युक्तिकरण: जटिल टैक्स स्लैब को सरल बनाया जाएगा
आम आदमी को राहत: दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स कम
व्यापार अनुकूल: MSME और छोटे व्यापारियों को विशेष छूट

3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
प्रधानमंत्री ने तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की घोषणा की। यह योजना 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करेगी।

योजना की मुख्य विशेषताएं:
15,000 रुपए सहायता: निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से 15,000 रुपए मिलेंगे
कंपनियों को प्रोत्साहन: अधिक रोजगार देने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि
व्यापक कवरेज: 3.5 करोड़ नौजवानों को लाभ
तत्काल प्रभाव: आज से ही योजना लागू

ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व की अभिव्यक्ति
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने से की। उन्होंने कहा, “आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है। हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है।”

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए PM ने कहा, “धर्म पूछकर लोगों को मारा गया। पति को पत्नी के सामने और पिता को बच्चों के सामने मारा गया। पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है।”

  • ऑपरेशन सिंदूर की सफलता:
    गहरी पैठ: सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती में घुसकर कार्रवाई
    व्यापक तबाही: पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं
    स्वदेशी तकनीक: मेड इन इंडिया हथियारों का सफल प्रयोग
    दुश्मन को सबक: आतंकियों को नेस्तनाबूद करने का संदेश

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अब परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को हम सहने वाले नहीं हैं। न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे वक्त से चला आ रहा है। अब ब्लैकमेल नहीं सहेंगे।”

  • भारत की नई नीति:
    मुंहतोड़ जवाब: आगे भी दुश्मनों की कोशिश जारी रहे तो सेना तय करेगी
    समय और तरीके: सेना अपने अनुसार समय, तौर-तरीके और लक्ष्य निर्धारित करेगी
    खून और पानी: “भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एकसाथ नहीं बहेंगे”
    नया नॉर्मल: आतंकियों और उन्हें पालने-पोसने वालों को अलग नहीं मानेंगे

सिंधु जल संधि पर सख्त रुख
प्रधानमंत्री ने सिंधु जल संधि को अन्यायपूर्ण करार देते हुए कहा कि यह संधि भारतीय किसानों के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब इन नदियों का अधिकार केवल भारतीय किसानों का होगा।

रक्षा में आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने ऑपरेशन सिंदूर में मेड इन इंडिया के चमत्कार देखे हैं। दुश्मन भी हैरान था कि कैसे उनके गोला-बारूद सेकंडों में नष्ट हो रहे थे। अगर हम आत्मनिर्भर नहीं होते तो क्या हम इस स्तर पर ऑपरेशन सिंदूर कर पाते?”

अर्थव्यवस्था और तकनीक पर फोकस
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में मिशन मोड में काम कर रहा है और इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया चिप्स बाजार में आएंगे। ऊर्जा के क्षेत्र में भी सोलर, हाइड्रोजन और न्यूक्लियर सेक्टर में कई पहल की जा रही हैं।

समारोह की विशेषताएं
इस साल के समारोह में ऑपरेशन सिंदूर का विशेष सम्मान किया गया। निमंत्रण पत्रों पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो था और दो Mi-17 हेलीकॉप्टरों ने राष्ट्रीय ध्वज और ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लेकर उड़ान भरी।

लगभग 5,000 विशेष अतिथियों में स्पेशल ओलंपिक्स 2025 के खिलाड़ी, किसान, सरपंच, लखपति दीदी योजना की लाभार्थी और उद्यमी शामिल थे।

प्रधानमंत्री की इन घोषणाओं से स्पष्ट है कि सरकार आर्थिक सुधार और रोजगार सृजन पर गंभीर है। GST रिफॉर्म से आम आदमी को राहत मिलेगी और नई रोजगार योजना से युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने दिखाया है कि नया भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई करने में सक्षम है।

Related Story
कर्नाटक से महाराष्ट्र तक वोट चोरी: मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर राहुल गांधी का आरोप
September 19, 2025 कर्नाटक से महाराष्ट्र तक वोट चोरी: मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर राहुल गांधी का आरोप
मुख्यमंत्री डॉ. यादव त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में 162 करोड़ के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास
September 19, 2025 मुख्यमंत्री डॉ. यादव त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में 162 करोड़ के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास
Dr. Sonpal Jindal Minerva Hospita Rewa: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा; डॉ. सोनपाल जिंदल 1 माह से कर रहे थे उपचार, दबाव बना कर कि सर्जरी
September 4, 2025 Dr. Sonpal Jindal Minerva Hospita Rewa: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा; डॉ. सोनपाल जिंदल 1 माह से कर रहे थे उपचार, दबाव बना कर कि सर्जरी
MP में खाद के लिए हाहाकार: यूरिया लेने आए किसानों पर लाठीचार्ज, भगदड़ में कई घायल
September 4, 2025 MP में खाद के लिए हाहाकार: यूरिया लेने आए किसानों पर लाठीचार्ज, भगदड़ में कई घायल
पटवारी की कार पर पथराव; जीतू का आरोप- सरकार करवा सकती है हत्या
September 2, 2025 पटवारी की कार पर पथराव; जीतू का आरोप- सरकार करवा सकती है हत्या
MP BJP NEWS: चार जिलों से नियुक्तियों का श्रीगणेश, निगम-मंडलों पर चर्चा आज
September 2, 2025 MP BJP NEWS: चार जिलों से नियुक्तियों का श्रीगणेश, निगम-मंडलों पर चर्चा आज
Firoj Mulani Boss: फिल्म “Jiv” का निर्देशन कर रहे फ‍िरोज़ मुलानी; उभरते सितारे फिरोज महाराष्ट्र के गांव से सिनेमा की ऊंचाइयों तक
August 23, 2025 Firoj Mulani Boss: फिल्म “Jiv” का निर्देशन कर रहे फ‍िरोज़ मुलानी; उभरते सितारे फिरोज महाराष्ट्र के गांव से सिनेमा की ऊंचाइयों तक
सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
August 23, 2025 सुप्रीम कोर्ट: 11 दिन बाद नरम किया रुख, आदेश देश भर में होगा लागू ; नसबंदी और टीके लगाकर ही छोड़ सकेंगे सड़क पर आवारा कुत्ते
लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
August 15, 2025 लाल किले से PM: दिवाली पर GST रिफॉर्म से टैक्स राहत, 3.5 करोड़ रोजगार वाली नई योजना
सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर
August 15, 2025 सिंगरौली: वीरों के बलिदान और त्याग से मिली है आजादी, हर व्यक्ति को इसका मोल समझना चाहिए – महापौर

Leave a Comment