Current Date
NationalEntertainment

‘जहर खाकर मर जाऊँगी…’: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का वीडियो वायरल, निजी विवाद में आया नया मोड़

Published: October 6, 2025

लखनऊ/पटना। भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा निजी और कानूनी विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में है। यह मामला उस वक्त और भी संवेदनशील हो गया, जब ज्योति सिंह का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह अपने पति के लखनऊ स्थित आवास के बाहर रोती हुई नजर आईं और उन्होंने ‘जहर खाकर आत्महत्या’ करने की धमकी तक दे दी।

वायरल वीडियो में ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि जब वह एक पत्नी के तौर पर अपने पति के घर पहुंचीं, तो पवन सिंह ने उनसे मिलने के बजाय पुलिस बुला ली और उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti P Singh (@jyotipsingh999)

पति के घर पहुंची पत्नी, बुलानी पड़ी पुलिस
यह पूरा घटनाक्रम हाल ही में तब शुरू हुआ, जब ज्योति सिंह अपने समर्थकों और जनता के कहने पर न्याय की उम्मीद में पवन सिंह के लखनऊ स्थित फ्लैट पर पहुंचीं। ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दिखाया कि कैसे पुलिसकर्मी उन्हें घर से हटाने की कोशिश कर रहे थे, जबकि वह लगातार खुद को पवन सिंह की पत्नी बताकर न्याय की गुहार लगा रही थीं।

पुलिस और पवन सिंह के स्टाफ से हुई नोक-झोंक के बीच, ज्योति सिंह बुरी तरह टूट गईं। उन्होंने रोते हुए कहा, “मैं सिर्फ समाज के कहने पर यहां आई थी, लेकिन मुझे बार-बार बेइज्जत किया जा रहा है।” इसी दौरान उन्होंने बेहद निराश होकर धमकी दी कि “अगर मुझे थाने जाना पड़ा, तो मैं इसी घर में जहर खाकर मरूंगी।” इस वीडियो ने न सिर्फ उनके समर्थकों को, बल्कि पूरे भोजपुरी उद्योग को चौंका दिया।

मानसिक उत्पीड़न और गंभीर आरोप
पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन जल्द ही उनके रिश्ते में खटास आ गई। ज्योति सिंह ने 2021 में पवन सिंह के खिलाफ तलाक और मेंटेनेंस (भरण-पोषण) का मुकदमा दायर किया था। इस मामले में ज्योति ने पति और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं:

मानसिक उत्पीड़न: उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद उनके लुक को लेकर ताने दिए गए।
जबरन गर्भपात: उन्होंने दावा किया कि उन्हें गर्भपात के लिए मजबूर किया गया था।
दहेज की मांग: ज्योति ने यह भी आरोप लगाया था कि उनसे मर्सिडीज कार की मांग की गई थी।
राजनीतिक इस्तेमाल: उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पवन सिंह उन्हें साथ लाए, लेकिन चुनाव खत्म होने के 20 दिन बाद ही वह “दूसरी लड़की को लेकर होटल गए,” जिसे वह एक पत्नी होने के नाते बर्दाश्त नहीं कर सकतीं।

उद्योग और राजनीति पर असर
पवन सिंह की निजी जिंदगी का यह हाई-वोल्टेज ड्रामा ऐसे समय में सामने आया है, जब वह राजनीति में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस विवाद ने उनके राजनीतिक करियर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इस बीच, भोजपुरी इंडस्ट्री के एक अन्य सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने खुले तौर पर ज्योति सिंह का समर्थन किया है। खेसारी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ज्योति सिंह का ‘इतना बड़ा अपराध नहीं है’ कि उन्हें घर में प्रवेश से रोका जाए, और उन्होंने पवन सिंह से पूछा कि वह “कितना गिरेंगे”।

यह विवाद अब सिर्फ एक पारिवारिक मामला नहीं रह गया है, बल्कि एक सार्वजनिक लड़ाई बन चुका है, जहां एक पत्नी न्याय के लिए सड़क पर उतर आई है, और पूरा मामला कोर्ट में लंबित है। अदालत में अगली सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं कि क्या इस विवाद का कोई अंतिम हल निकल पाएगा।

Related Story
सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा भंग: वकील ने CJI की ओर जूता उछालने की कोशिश की, ‘सनातन’ के अपमान पर लगाए नारे
October 6, 2025 सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षा भंग: वकील ने CJI की ओर जूता उछालने की कोशिश की, ‘सनातन’ के अपमान पर लगाए नारे
ओडिशा: कटक में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो गुटों में भीषण झड़प: पूरे शहर में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं ठप
October 6, 2025 ओडिशा: कटक में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो गुटों में भीषण झड़प: पूरे शहर में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं ठप
MP पुलिस की गुंडागर्दी: ASI ने चाय के पैसे देकर लौट रहे युवक को सरेआम पीटा; बचाने आईं युवतियों को भी मारा, थाने में दी “करियर बर्बाद” करने की धमकी
October 6, 2025 MP पुलिस की गुंडागर्दी: ASI ने चाय के पैसे देकर लौट रहे युवक को सरेआम पीटा; बचाने आईं युवतियों को भी मारा, थाने में दी “करियर बर्बाद” करने की धमकी
‘जहर खाकर मर जाऊँगी…’: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का वीडियो वायरल, निजी विवाद में आया नया मोड़
October 6, 2025 ‘जहर खाकर मर जाऊँगी…’: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का वीडियो वायरल, निजी विवाद में आया नया मोड़
Supreme Court strict on Sonam Wangchuk’s arrest: केंद्र और लद्दाख प्रशासन से माँगा विस्तृत जवाब
October 6, 2025 Supreme Court strict on Sonam Wangchuk’s arrest: केंद्र और लद्दाख प्रशासन से माँगा विस्तृत जवाब
Bihar Assembly Elections 2025: आज शाम 4 बजे होगा कार्यक्रम का ऐलान, दो चरणों में मतदान की संभावना
October 6, 2025 Bihar Assembly Elections 2025: आज शाम 4 बजे होगा कार्यक्रम का ऐलान, दो चरणों में मतदान की संभावना
Biggn Boss: ये रियलिटी शो है या अश्लीलता का अड्डा?” घर के अंदर हंगामा मच गया: वीडियो वायरल
September 30, 2025 Biggn Boss: ये रियलिटी शो है या अश्लीलता का अड्डा?” घर के अंदर हंगामा मच गया: वीडियो वायरल
Shardiya Navratri 2025: दुर्गा अष्टमी के दिन बन रहे कई शुभ-अशुभ योग
September 30, 2025 Shardiya Navratri 2025: दुर्गा अष्टमी के दिन बन रहे कई शुभ-अशुभ योग
Karur Stampede: पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, BJP नेता समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
September 30, 2025 Karur Stampede: पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, BJP नेता समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
कर्नाटक से महाराष्ट्र तक वोट चोरी: मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर राहुल गांधी का आरोप
September 19, 2025 कर्नाटक से महाराष्ट्र तक वोट चोरी: मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर राहुल गांधी का आरोप

Leave a Comment