रीवा: शहर में भीषण गर्मी के बीच विद्युत व्यवस्था की खस्ताहाली दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों से चिंगारी उठने और तारों में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मरों की स्थिति बेहद खराब है। अधिकांश ट्रांसफार्मरों के बॉक्स खुले हैं। उनके तार और केबल जर्जर हालत में झूल रहे हैं। जय स्तंभ तिराहा, व्यंकट तिराहा, मार्तण्ड स्कूल, जिला न्यायालय और पुराने एसपी कार्यालय के आसपास ट्रांसफार्मरों की जांच की, जहां सुरक्षा मानकों का अभाव पाया गया। शिल्पी प्लाजा और अस्पताल चौराहे जैसे व्यस्त इलाकों में भी यही स्थिति है। खुले-जर्जर ट्रांसफार्मरों के कारण बच्चों, राहगीरों और मवेशियों के लिए खतरा बना हुआ है।
Published: May 12, 2025

Related Story