Rewa News: जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने की बड़े भाई की जमकर पिटाई, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

पिटाई के बाद युवक को पेट पर चोट लग गई, जिसके कारण वो गंभीर रुप से घायल हो गया.

Editor
Published on: 11 March 2023 2:28 PM GMT
Rewa News: जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने की बड़े भाई की जमकर पिटाई, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Rewa News : आजकल के समय में अपने को भी आप अपना नहीं कह सकते हैं. या यह कह लो कि अपनों के रहते हुए दुश्मनों की तो जरूरत ही नहीं है. आए दिन ऐसे कई खबर सुनने में और देखने को मिलता है जिसमें अपने ही अपनों को दुख पहुंचा रहे हैं तो कभी उनकी हत्या कर देते हैं. ऐसी खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से सामने आई है, जहां होली जैसे महापर्व पर चचेरे भाइयों ने मिलकर आपसी लड़ाई झगड़े को लेकर बड़े भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद बड़ा भाई बहुत बुरी तरीके से घायल हो गया.
पिटाई के बाद युवक को पेट पर चोट लग गई, जिसके कारण वो गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजनों ने तत्काल ही पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया. चोट इतनी गंभीर थी और साथ ही युवक की हालत भी की इससे उसकी मौत हो गई. इस मामले के बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है.
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर नई गढ़ी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा जानकारी दी गई कि होली के दिन यानि 8 मार्च 2023 को पीड़ित की पत्नी फरियादिया श्यामकली साकेत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए महिला ने जानकारी दी कि चचेरे भाइयों ने जमीन के सिलसिले में विवाद शुरू कर घर के अंदर घुस आए थे. विवाद करते-करते चचेरे भाइयों ने इंसानियत की सारी हदें पार कर अपने बड़े भाई के साथ बहुत ही बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया. इस विवाद का विरोध करने पर महिला के पति की चचेरे भाइयों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई के बाद पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया ऐसी स्थिति में उसे तुरंत ही एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया वहां पहुंचने के बाद पीड़ित ने अपना दम तोड़ दिया. इन सबके बाद पुलिस ने चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और अब कोर्ट में इसकी सुनवाई की जाएगी.
पूछताछ के दौरान पीड़ित के परिजनों ने बताया कि परिजनों के मृतक प्रौढ़ पहले से ही बीमार था. दरअसल, हाल ही में उसके पेट में आपरेशन हुआ था. पिटाई के कारण उसके पेट में चोट लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया था. और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब पूरा परिवार शौक माना रहा है.
Editor

Editor

Next Story