काजोल ने खोल दिया अपने गोरे होने का राज बताया अचानक कैसे हुई इतनी गोरी, जानकर लोगों ने किया जमकर ट्रोल

काजोल ने खोल दिया अपने गोरे होने का राज बताया अचानक कैसे हुई इतनी गोरी, जानकर लोगों ने किया जमकर ट्रोल
बॉलीवुड अभिनेत्री ओर अजय देवगन की पत्नी काजोल कहीं दशक से फिल्मों मे काम कर रही है। काजोल बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरस्टार है। उन्होंने एक से बडकर एक सुपरहिट फिल्मे दी है। काजोल भली अब फिल्मों मे नज़र नहीं आती लेकिन वह इवेंट और पार्टी में अक्सर देखी जाती है। काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी ओर परिवार की फोटों फैंस के साथ शेयर करती रहती है। कजोल न जब फ़िल्म में डेब्यू किया था तब उनकी स्किन काफी सावली थी। लेकिन अब काजोल गौरी हो गई है। काजोल अक्सर अपने रंग को लेकर ट्रॉल होती रहतीं है। अक्सर उन्हे ये सवाल पूछा जाता है के वो इतनी गोरी कैसे हो गई। काजोल ने ट्रोलर को करारा जवाब दिया है।
कुछ दिन पहले काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी एक फोटों शेयर की। जिस मे उन्होने अपने फेस को काले रंग के मास्क से कवर किया हुआ है। साथ ही उन्होंने सन ग्लासिस पहनें है। इस फोटो के साथ काजोल ने कैप्शन लिखा- उनके लिए जो मुझसे अकसर पूछते रहते हैं कि मैं इतनी गोरी कैसे हो गई। इसके साथ ही काजोल ने लाॉफिंग इमोजी के साथ हैशटैग कर सन ब्लॉक्ड और spfunbeatable लिखा है।
काजोल रंग के लिए किया गया ट्रॉल
काजोल को कही बार सवाल किया गया है के वह पहले सावली थी अब वो गोरी कैसे हो गई। काजोल अपने अंदाज़ में ट्रोलर को करारा जवाब दिया एक इंटरव्यू मे काजोल ने कहा मेने स्किन व्हाइटनिंग या सर्जरी नहीं करवाई है। मैने खुद को धूप से बचाया है। मेने 10 साल तक धूप में ही काम किया है। इस वजह से मेरे स्किन टौन हो गई थी. अब धूप में काम नहीं कर रही तो ठीक हो गई. ये स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं बल्कि घर पर रहने की सर्जरी है। काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही वेब सीरीज द गुड वाइफ में नजर आएंगीआने वाली है।. यह वैब सीरीज अमेरिकी सीरीज का इंडियन वर्जन है। काजोल अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।