Oscars 2023: Guneet Monga कौन है, जिनकी Documentary को मिला ऑस्कर अवार्ड

Oscars award 2023: जहां RRR के नाटु नाटु गाने को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया वहीं गुनीत मोंगा डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवार्ड दिया आइए जाने कौन है गुनीत मोंगा 
 
 | 
OSCAR

ऑस्कर अवॉर्ड गुनीत मोंगा को ऑस्कर 2023 में 'द एलीफेंट व्हिस्पर्स  के लिए दिया गया। डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्पर्स  एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जिसका निर्देशक कृतिकी गोंजाल्विस ने निभाया है।

आखिरकार गुनीता मोंगा कौन है


गुनीता एक इंडियन प्रोड्यूसर है अब तक कई फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं जैसे...  वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, गैंम्स ऑफ वासेपुर, शाहिद,'द लंच मिक्की वायरस, एवं हरामखोर, मानसून जैसी तमाम फिल्मों का निर्माण  कर चुकी है. अगर हम बात करें गुनीता मोंगा कि शुरुआती पढ़ाई की तो उन्होंने दिल्ली ब्लूबेल्स स्कूल इंटरनेशनल से शुरुआती पढ़ाई की है और उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन में बैचलर डिग्री गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है।

डॉक्यूमेंट्री की कहानी कैसी है


अगर हम बात करें डॉक्यूमेंट्री की तो यह एक शार्ट फिल्म जोकि एनिमल सेंसिटिव शॉर्ट फिल्म है. और इसमें एक बेबी हाथी की कहानी को दर्शाया गया है।