Shraddha Das Birthday : पत्रकारिता करते करते एक्टिंग में लग गया मन, Ullu App की वेब सीरीज और Zid मूवी में काम करने के बाद भी ना मिल पाई सफलता

पत्रकारिता करते करते एक्टिंग मैं लग गया मन श्रद्धा दास जिनका जन्म 4 मार्च 1987 के दिन मुंबई में हुआ और यह बंगाली परिवार से आती हैं.
बंगाली परिवार से संबंध रखने वाली श्रद्धा दास पहले पत्रकारिता मैं अपना करियर बनाया फिर उसके बाद वहां ज्यादा वक्त तक अपने आप को ना रोक सकी और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रखा वहां भी उन्हें निराशा ही मिली श्रद्धा करीब 40 फिल्मों में अभिनय कर अपना जलवा बिखेर चुकी है उनकी एक्टिंग की भी खूब तारीफ की जाती है.
सिल्वर स्क्रीन पर बोल्डनेस का जलवा जमकर बिखेरा
पत्रकारिता कि दुनिया में कुछ खास न कर पाने से उन्होंने फिल्म जगत में अपना कदम रखा. इसी के साथ ही उन्होंने 40 फिल्में अपनी अदाओं से दर्शकों को खूब लुभाया और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि श्रद्धा ने सिल्वर स्क्रीन में बोल्डनेस का जलवा जमकर बिखेरा हैं. और उन्हें वहां भी कुछ खास मुकाम नहीं मिल पाया जिसकी वजह से उन्हें काफी निराशा हुई.
इन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया
श्रद्धा ने पत्रकारिता के बाद बॉलीवुड में कदम रखा उन्होंने ग्रेट ग्रैंड मस्ती, दिल तो बच्चा है जी, आर्य 2, सनम तेरी कसम, एवं लाहौर जैसी तमाम फिल्मों में अपना जलवा दिखाया.
मुंबई विश्वविद्यालय की पत्रकारिता की पढ़ाई
श्रद्धा ने मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्थानक किया और फिर इसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म "सिद्धु फ्रॉम सिकाकूलम" से फिल्म करियर की शुरुआत की फिर इसके बाद सोनू निगम पर कुछ आरोप लगाए थे जिनकी वजह से वें विवादों में आ गई थी.विवादों में आने की वजह से सोनू निगम ने अजान को लेकर बयान दिया था जिस पर श्रद्धा पलटवार किया हालांकि कुछ समय बाद अभिनेत्री ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए थे.