छत्तीसगढ़ में हुई जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घायल होकर भागे नक्सली

सभी जवान कोबरा 208 और एसटीएफ़ के थे। जो की डब्बामर्का कैम्प से सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकले थे।वहीं सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ देखने को मिली, जिसमे 5-6 नक्सलियों की घायल होने की खबर सामने आयी है। 

 | 
s

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाक़े सुकमा में यह घटना घटित हुई है। यहाँ पर जवानों और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ देखने को मिली। जिसमे कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ जवानों के सर्चिंग ऑपरेशन के वक्त हुई है। 


सूचना के मुताबिक़ ये सभी जवान कोबरा 208 और एसटीएफ़ के थे। जो की डब्बामर्का कैम्प से सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकले थे।वहीं सर्चिंग के दौरान जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ देखने को मिली, जिसमे 5-6 नक्सलियों की घायल होने की खबर सामने आयी है। 

Jawans encounter with naxalites : वहीं भारतीय सेना के जवानों द्वारा भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है। जिस इलाक़े पर मुठभेड़ हुई, उस इलाक़े को सेना के जवानों ने घेर लिया है। वहीं सुकमा के एसपी ने बताया है कि सेना के जवानों और नक्सलियों में काफ़ी देर तक मुठभेड़ हुई, और 5-6 नक्सली घायल होकर भागते हुए देखे गये।