Post Office की सबसे दमदार स्कीम, मिलेंगे लाखों रुपए जल्दी जाने तरीका

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना 5 साल की परिपक्वता के साथ आती है। जिसमें आपको 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा और वार्षिक आधार पर ब्याज की कंपाउंडिंग  होती है, जिसमें आपको  दोहरा लाभ मिलेगा।   हालांकि इसमें कोई पार्शियल विद्रल नहीं हो सकती है, मैच्योरिटी पूरी होने के बाद ही आपको पूरा पैसा दिया जाएगा।
 | 
a

पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम जिसमें आपको लाखों का फायदा मिल सकता है, अगर आप लंबी अवधि के निवेश के लिए निवेश का सुरक्षित और गारंटीड तरीका ढूँढ रहे है तो पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC पर निवेश कर सकते हैं। इसकी  खास बात यह है कि आप इसमें कितना भी पैसा निवेश कर सकते हैं, कई बार ऐसा होता है कि आपके पास पैसा होता है, लेकिन आप किसी भी योजना में एक निश्चित सीमा तक ही निवेश कर सकते हैं, लेकिन नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के मामले में ऐसा नहीं है।  इसमें आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं, कोई अधिकतम सीमा नहीं है, इसमें आप अपने एक से अधिक खाते भी खोल सकते हैं, इसमें टैक्स छूट भी मिलती है।

इस स्कीम के बारे में आपको बता दें कि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना 5 साल की परिपक्वता के साथ आती है। जिसमें आपको 7% की दर से ब्याज दिया जाएगा और वार्षिक आधार पर ब्याज की कंपाउंडिंग  होती है, जिसमें आपको  दोहरा लाभ मिलेगा।   हालांकि इसमें कोई पार्शियल विद्रल नहीं हो सकती है, मैच्योरिटी पूरी होने के बाद ही आपको पूरा पैसा दिया जाएगा।इस  योजना में अगर आप  ₹1000 जमा करते हैं, तो 5 साल बाद आपको 1403 रुपये  मिलेंगे।

10 लाख जमा करने पर मिलेंगे 14,02,552 रुपये 

आपको बता दें कि अगर आप पोस्ट ऑफिस NSC  पर 10 लाख  का निवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपको ₹14,02,552 मिलेंगे यानी सिर्फ ₹4,02,552 ब्याज के जरिए मिलेंगे। इस स्कीम में आप कहीं से भी और कभी भी निवेश कर सकते हैं ।  आप पोस्ट पोस्ट ऑफिस  में भी जा कर निवेश कर सकते हैं और न्यूनतम ₹1000 में खाता खोल सकते हैं। इसकी अधिकतम कोई सीमा नहीं है, आप इसमें कितना भी निवेश कर सकते हैं, साथ ही सरकार द्वारा इसके निवेश की गारंटी भी आपको दी जाती है। 


नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश के फ़ायदे 

  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट NSC को किसी भी भारतीय डाकघर से खरीदा जा सकता है।
  • ब्याज वार्षिक रूप से जमा किया जाता है, लेकिन आपको केवल परिपक्वता पर भुगतान किया जाएगा।
  • NSC को सभी बैंकों और NBFC द्वारा ऋण के लिए कोलेट्रल या सिक्योरिटी के रूप में स्वीकार किया जाता है। 
  • निवेशक अपने परिवार के किसी भी सदस्य को अपना दूसरा नॉमिनी बना  सकता है।  
  • नेशनल सेविंग स्कीम को  जमा करने से लेकर मैच्युरिटी तक एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम पर किया जा सकता है।